येलो फ्रंट कट आउटफिट में भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Puri ने दिखाई कातिल अदाएं, इंटरनेट का पारा हुआ High
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और बोल्ड अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली अकांक्षा पुरी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी नई तस्वीरों ने देखते ही देखते इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. येलो आउटफिट में अकांक्षा का ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक फैंस का दिल जीत रहा है.;
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्ड आइटम सॉन्ग्स से पहचान बना चुकीं आकांक्षा पुरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस पोस्ट्स से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार अकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.
येलो कलर के फ्रंट कट आउटफिट में उनका अंदाज़ इतना दिलकश है कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इस ड्रेस ने एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है.
येलो आउटफिट में दिखा ग्लैमरस अवतार
आकांक्षा पुरी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में येलो कलर की फुल स्कर्ट पहनी है, जिसके साथ फ्रंट से कट वाला स्टाइलिश टॉप उनके लुक को और भी बोल्ड बना रहा है. इस आउटफिट ने उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस और ग्रेस साफ झलक रहा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
instagram-@akanksha8000
हेयरस्टाइल और ज्वेलरी ने बढ़ाया स्टाइल कोशेंट
आउटफिट के साथ आकांक्षा ने बन हेयरस्टाइल कैरी किया है, जो उनके लुक को क्लासी टच देता है. इसके अलावा, उन्होंने लॉन्ग गोल्ड कलर के कश्मीरी स्टाइल ईयररिंग्स पहने हैं, जो पूरे लुक को रॉयल फील दे रहे हैं. सिंपल लेकिन एलिगेंट एक्सेसरीज के चलते उनका यह लुक और भी निखर कर सामने आया है.
लाइट मेकअप ने मिला नेचुरल चार्म
instagram-@akanksha8000
मेकअप की बात करें तो आकांक्षा पुरी ने लाइट मेकअप के साथ न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई है. नेचुरल ग्लो वाला यह मेकअप उनके चेहरे की खूबसूरती को और उभार रहा है. तस्वीरों में उनकी आंखों की कशिश और चेहरे की मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है.
फैंस ने लुटाया प्यार
आकांक्षा पुरी की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “वॉव, आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं.” वहीं दूसरे ने लिखा, “जुल्फें, चेहरा, लब और ये आंखें, खुदा ने क्या खूब फुर्सत में बनाया है तुम्हें.” एक अन्य फैन ने सिंपल शब्दों में कहा, “सो ब्यूटीफुल.” साफ है कि अकांक्षा का यह येलो फ्रंट कट लुक सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. अपने स्टाइल, अदाओं और कॉन्फिडेंस के दम पर अकांक्षा पुरी लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उनका यह लेटेस्ट अवतार एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड सेट करना अच्छी तरह जानती हैं.