दिल्ली कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh ने बंगला साहिब में लिया आशीर्वाद, सिंगर ने जाहिर की अपनी एक्ससाइटमेंट

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने टूर दिल-लुमिनाटी का भारतीय चरण शुरू कर दिया है. सिंगर अपने इस टूर की शुरुआत भारत की राजधानी दिल्ली से शुरू कर रहे हैं. इस दौरान दिलजीत बंगला साहिब पहुंचे और वहां आशीर्वाद लिया। जहां उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Instagram : teamdiljitglobal )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 26 Oct 2024 11:49 AM IST

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने पॉपुलर टूर दिल-लुमिनाटी के भारतीय चरण शुरू कर दिया है. बीते शुक्रवार को दिलजीत दिल्ली के फेमस गुरुद्वारा बंगला साहिब का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान उनकी कड़ी सुरक्षा का ख्याल रखा गया. सिंगर ने परिसर में प्रवेश करते ही हाथ जोड़कर प्रार्थना की, सिर झुकाया और गुरुद्वारा की सीढ़ियों को भी छुआ. उन्हें प्रसाद लेते भी देखा गया.

दिलजीत के लुक की बात करें तो उन्होंने वाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम जैकेट और पैंट कैरी की साथ ही उन्होंने रेड पगड़ी पहनी. वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, 'बंगला साहिब.' शुक्रवार शाम को दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर भारत पहुंचने और फैंस से मिलने का एक वीडियो पोस्ट किया. फ्लाइट से तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने कॉन्सर्ट के लिए अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त की जो हफ्ते के दौरान दिल्ली में होने वाला है.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'दिल्ली का मौसम क्या कह रहा है.'दिल-लुमिनाती' टूर साल 24.' उन्होंने पोस्ट के बैकग्राउंड में 'पूरब और पश्चिम' का क्लासिक सॉन्ग 'भारत का रहने वाला हूं' लगाया.

शुरू हुआ भारतीय चरण

दिलजीत पिछले कई हफ्तों से अमेरिका और यूरोप के दौरे पर हैं और परफॉरमेंस कर रहे हैं. विदेश में अपना टूर पूरा करने के बाद दिलजीत अब अपने के भारतीय चरण की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह शनिवार और रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे. इसके बाद यह जर्नी हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी तक जाएगी.

'बॉर्डर 2' का होंगे हिस्सा

दिलजीत ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' का हिस्सा होंगे. जिसमें सनी देओल और वरुण धवन भी हैं. कथित तौर पर सीक्वल लोंगेवाला की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू करने वाले दिलजीत को 'गुड न्यूज' और 'क्रू' और 'चमकीला' जैसी फिल्मों में देखा का चुका है.

Similar News