कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ ने इस फेमस कैफे में साउथ इंडियन फूड का उठाया लुत्फ, शेयर किया वीडियो

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज बेंगलुरु में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. उससे पहले उन्होंने साउथ इंडियन का लुत्फ उठाया. दिलजीत दोसांझ का यह टूर सिर्फ संगीत का सफर नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और संगीत की ताकत का जश्न भी है. बेंगलुरु में दिलजीत का हर मूमेंट, हर बीट यादगार बनने वाली है.;

( Image Source:  Social Media- X- diljit dosanjh )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 6 Dec 2024 10:54 AM IST

पंजाबी पॉप आइकन दिलजीत दोसांझ, जो अपनी चार्टबस्टर हिट्स और जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, ने अपने बहुप्रतीक्षित दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की शुरुआत बेंगलुरु में की. लेकिन इस बार उनकी शुरुआत सिर्फ संगीत से नहीं, बल्कि साउथ इंडियन स्वाद के साथ हुई.

अपने बेंगलुरु दौरे की शुरुआत में दिलजीत ने फेमस रामेश्वरम कैफे का रुख किया. यहां उन्होंने घी पोडी इडली का आनंद लिया, जो साउथ इंडिया का बेहद फेमस फूड है. इस स्वादिष्ट पड़ाव ने न केवल दिलजीत की यात्रा को खास बनाया, बल्कि उनके फैंस को यह दिखाया कि संगीत के अलावा उन्हें भारतीय व्यंजनों से भी खास लगाव है.

बेंगलुरु में धमाल मचाने को तैयार दिलजीत

शुक्रवार यानी आज दिलजीत मदवारा के NICE मैदान में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. यह शो उनके भारत के दस शहरों के दौरे का हिस्सा है. आयोजकों के मुताबिक, कॉन्सर्ट स्थल के दरवाजे शाम 4 बजे खुलेंगे और शो की शुरुआत शाम 7 बजे के आसपास होगी. भारी भीड़ से बचने और अपनी सीट पक्की करने के लिए समय पर पहुंचना जरूरी है.

दिल-लुमिनाती इंडिया टूर: क्या है खास?

इस टूर को पहले ही विश्व स्तरीय प्रोडक्शन और दिलजीत की अनूठी मंचीय उपस्थिति के लिए सराहा जा चुका है. दस शहरों का सफर: यह टूर अक्टूबर में शुरू हुआ और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा. शुरुआत में एक्सक्लूसिव प्री-सेल के जरिए टिकट उपलब्ध थे और बाद में ज़ोमैटो लाइव के माध्यम से आम जनता के लिए खोले गए.

विवादों से भी जुड़ा दिलजीत का नाम

हाल ही में तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उनके गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने पर सवाल उठाए गए. शिकायत में उनके हिट्स जैसे पटियाला पैग और पंचतारा को कहा गया. यह नोटिस उनके हैदराबाद कॉन्सर्ट से महज कुछ घंटे पहले जारी किया गया.

फैंस के लिए संदेश

दिलजीत दोसांझ का यह टूर सिर्फ संगीत का सफर नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और संगीत की ताकत का जश्न भी है. बेंगलुरु में दिलजीत का हर मूमेंट, हर बीट यादगार बनने वाला है. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि दिलजीत दोसांझ का जादू बेंगलुरु में छाने वाला है!

Similar News