Rakul Preet से पहले Priyanka Chopra को मिला था सूर्पणखा का किरदार, इस वजह से ठुकराया ऑफर
यह सिर्फ एक और फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय माइथोलॉजी को लेकर 21वीं सदी की सबसे ग्रैंड प्रेजेंटेशन होगी. VFX, एक्टिंग, सेट डिज़ाइन और म्यूजिक सभी पहलुओं में यह फिल्म इतिहास रचने की तैयारी कर रही है.;
बॉलीवुड में लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट का इंतज़ार था, वो आखिरकार आकार ले रहा है. नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायण', जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारतीय संस्कृति और आस्था का सिनेमाई फेस्टिवल बनने जा रही है. हाल ही में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को लेकर खुलासा हुआ. जिसमें कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए जैसे - मोहित रैना, कुणाल कपूर, शीबा चड्ढा और अरुण गोविल. वहीं इस अपडेट में सामने आया था कि रकुल प्रीत सिंह रावण की बहन सूर्पणखा का किरदार निभा रही हैं.
लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रोल ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुआ था. नितेश तिवारी ने पिछले साल नवंबर में इस एपिक प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया कि फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज़ होगी रामायण: पार्ट 1-दिवाली 2026 रामायण: पार्ट 2- दिवाली 2027 यह दोनों रिलीज़ भारतीय त्योहारों के इमोशनल माहौल से मेल खाएंगी, जिससे दर्शकों को राम और रावण के संघर्ष की गूंज हर घर में सुनाई देगी.
प्रियंका चोपड़ा होती सूर्पणखा
हालांकि और एक रोचक जो हुआ है वह यह है कि फिल्म में रावण की बहन सूर्पणखा के किरदार के लिए सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा जोनास को अप्रोच किया गया था. सूत्रों के अनुसार, सूर्पणखा रामायण की कहानी का एक मुख्य कारण है. प्रोड्यूसर्स को लगा कि प्रियंका इस भूमिका में न सिर्फ ग्लैमर बल्कि गहराई भी ला सकती हैं लेकिन उनके इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के कारण डेट्स की समस्या आई और बात नहीं बन सकी. इसके बाद यह किरदार रकुल प्रीत सिंह को ऑफर किया गया, जिन्होंने बिना देर किए इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. हालांकि प्रियंका 'रामायण' का हिस्सा नहीं बन सकीं, पर वह जल्द ही एस.एस. राजामौली की अगली बिग बजट फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ महेश बाबू होंगे.
21वीं सदी की सबसे ग्रैंड प्रेजेंटेशन
नितेश तिवारी की इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में होंगे वहीं साई पल्लवी सीता, गोविंदा हनुमान, मोहिता रैना शिव, रवि दुबे लक्ष्मण, लारा दत्ता कैकेयी, यश रावण और काजल अग्रवाल रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभा रही हैं. यह सिर्फ एक और फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय माइथोलॉजी को लेकर 21वीं सदी की सबसे ग्रैंड प्रेजेंटेशन होगी. VFX, एक्टिंग, सेट डिज़ाइन और म्यूजिक सभी पहलुओं में यह फिल्म इतिहास रचने की तैयारी कर रही है.