Begin typing your search...

महाकुंभ वायरल गर्ल Monalisha और सिंगर Utkarsh Singh का न्यू एल्बम टीजर रिलीज, फैंस ने कहा- ऑल द बेस्ट

मोनालिसा ने खुद इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीज़र शेयर किया और लिखा कि यह एल्बम 13 जून को रिलीज़ होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और चाहती हैं कि लोग इसे अपने दिल से अपनाएं.

महाकुंभ वायरल गर्ल Monalisha और सिंगर Utkarsh Singh का न्यू एल्बम टीजर रिलीज, फैंस ने कहा- ऑल द बेस्ट
X
( Image Source:  Instagram : monalisabhosle_official )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Jun 2025 4:30 PM

सोशल मीडिया सेंसेशन और हाल ही में सुर्खियों में बनी रहने वाली मोनालिसा एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और अब वह केवल इंस्टाग्राम पोस्ट्स तक सीमित नहीं रही. फिल्म डेब्यू से पहले ही मोनालिसा अपने एक नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में उनके साथ नज़र आ रहे हैं सिंगर उत्कर्ष सिंह. दोनों की जोड़ी टीज़र में बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली लग रही है. गाने की कहानी एकतरफा मोहब्बत और उस मोहब्बत की तीव्रता को बखूबी बयां करती है.

टीज़र में दिखाया गया है कि उत्कर्ष, मोनालिसा की एक तस्वीर देखते ही उनके प्यार में पड़ जाते हैं. वह कविता के जरिए से अपने दिल की बात कहते हैं और मोनालिसा के लिए अपने दिल की दीवारों पर इश्क़ के रंग भरते हैं. वाइट सूट में मोनालिसा किसी स्वर्ग से उतरी परी जैसी दिख रही हैं, जबकि उत्कर्ष सिंह वाइट कोट-पैंट में काफी स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं.

टीजर पर यूजर्स का रिएक्शन

मोनालिसा ने खुद इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीज़र शेयर किया और लिखा कि यह एल्बम 13 जून को रिलीज़ होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और चाहती हैं कि लोग इसे अपने दिल से अपनाएं. टीज़र के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने लिखा, 'गाना तभी हिट होगा जब लिरिक्स अच्छे होंगे', वहीं किसी ने मोनालिसा और उत्कर्ष की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा, 'ऑल द बेस्ट!.. कुछ लोगों ने दिल वाले इमोजी बनाकर अपने इमोशन ज़ाहिर किए हैं.

महाकुंभ से मिली थी पहचान

मोनालिसा फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ मेले में चर्चा का विषय बनी थी. वह वहां रुद्राक्ष की माला बेचती नज़र आई थीं और उनकी खूबसूरत आंखों और मासूमियत ने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया था. उस वायरल वीडियो ने उनकी किस्मत ही बदल दी. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने जब मोनालिसा को देखा तो उन्हें 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट करने का फैसला किया. अब मोनालिसा एक्टिंग सीख रही हैं, और वह दिन दूर नहीं जब वह बड़े पर्दे पर भी दर्शकों का दिल जीतेंगी.

bollywood
अगला लेख