कुछ गलत होने से पहले ही....फेमिनिन एनर्जी पर Rashmika Mandanna की क्रिप्टिक पोस्ट

रश्मिका ने यह भी बताया कि जब महिलाएं एक-दूसरे का हाथ थामती हैं, एक-दूसरे की बातें ध्यान से सुनती हैं, एक-दूसरे को सहारा देती हैं, तो ज़िंदगी सचमुच बहुत आसान और सुकून भरी हो जाती है.;

( Image Source:  Instagram : rashmika_mandanna )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी व्यस्त हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने थोड़ा समय निकाला और अपने सोशल मीडिया पर 'स्त्री ऊर्जा' यानी फेमिनिन एनर्जी के बारे में बहुत खूबसूरत और दिल छूने वाले विचार शेयर किए. रश्मिका ने बताया कि असली फेमिनिन एनर्जी क्या होती है. उनके मुताबिक जब कोई महिला अपने अंदर की आवाज़ से पूरी तरह जुड़ जाती है, तो उसे बिना कुछ कहे-सुने बहुत कुछ समझ आ जाता है. वह चीज़ों को, लोगों को और परिस्थितियों को बहुत गहराई से महसूस कर लेती है. कई बार तो कुछ गलत होने से पहले ही उसका मन चेतावनी दे देता है, जैसे कोई छठी इंद्रिय जाग जाती हो.  लेकिन ज़िंदगी की भागदौड़ और उलझनों में हम अक्सर उस आवाज़ को अनसुना कर देते है.

अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक लंबा और इमोसनल नोट लिखा. उसमें उन्होंने कहा, 'फेमिनिन एनर्जी में कुछ खास जादू होता है. मैं ठीक से बता नहीं पाऊंगी, पर जब आप सचमुच खुद से जुड़ जाती हैं, तो आप बस जान जाती हैं. आप चीज़ों को साफ-साफ देखने लगती हैं, लोगों के असली चेहरे पहचान लेती हैं, परिस्थितियों को पहले ही भांप लेती हैं. कई बार आपको पहले से ही लग जाता है कि कुछ गड़बड़ होने वाला है. आपका दिल, आपका अंतर्मन आपको सावधान करता है, पर हम अक्सर उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं क्योंकि ज़िंदगी बहुत जटिल हो जाती है.'

एक दूसरे को सहारा देती है 

रश्मिका ने यह भी बताया कि जब महिलाएं एक-दूसरे का हाथ थामती हैं, एक-दूसरे की बातें ध्यान से सुनती हैं, एक-दूसरे को सहारा देती हैं, तो ज़िंदगी सचमुच बहुत आसान और सुकून भरी हो जाती है. उन्होंने लिखा, 'महिलाएं जब एक-दूसरी को सहारा देती हैं, एक-दूसरी को ठीक करती हैं, और बस इतना कहती हैं कि 'मैं तेरे साथ हूँ', तो उसमें एक अलग तरह का जादू होता है. उस कोमलता में, उस प्यार में बहुत ताकत होती है.' आगे उन्होंने बहुत प्यारी बात कही कि फेमिनिन एनर्जी बिल्कुल भी कमज़ोर नहीं होती. हां, वह नरम जरूर है, कोमल है, लेकिन उसमें गज़ब की मज़बूती, सही-गलत की गहरी समझ, दूसरों को बचाने की ताकत और ढेर सारा प्यार भरा होता है.'

वो किसी को हरा नहीं सकती 

अंत में रश्मिका ने लिखा, 'मुझे इस ऊर्जा को समझने में काफी समय लगा, लेकिन अब जब मैंने इसे समझ लिया है, तो मैं इसे दुनिया की किसी भी चीज़ से बचाकर रखूंगी. जब महिलाएं इस ऊर्जा के साथ एकजुट होकर खड़ी होती हैं, तो सचमुच कोई उन्हें हरा नहीं सकता वे अजेय हो जाती हैं. मैं देख रही हूं कि आप में से बहुत-सी महिलाएं इस ऊर्जा को महसूस कर रही हैं और इसे जी रही हैं. जिन्हें अभी तक यह समझ नहीं आई, मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्दी आप भी इसे महसूस करेंगी, इसे अपनाएंगी और खुद भी ऐसी ही खूबसूरत स्त्री ऊर्जा बन जाएंगी.' रश्मिका की यह पोस्ट पढ़कर लाखों लड़कियों और महिलाओं का दिल छू गया. 

 

Similar News