Be Happy - Official Trailer : जी जान से बेटी के सपने को पूरा करेंगे Abhishek Bachchan, ओटीटी पर होगी रिलीज फिल्म

ट्रेलर में अभिषेक को सिंगल फादर की भूमिका के रूप में दिखाया गया है, जिसकी बेटी, इनायत वर्मा डांस लवर है. उन्हें नोरा फतेही ने मुंबई में एक डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए इनवाइट किया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी आगामी डांस ड्रामा फिल्म 'बी हैप्पी' (Be Happy) के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सोमवार को, प्राइम वीडियो ने फैंस को फिल्म का दिल छू लेने वाला ट्रेलर दिखाया, जिसमें एक सिंगल पिता की जर्नी की झलक दिखाई गई, जिसका गोल अपनी बेटी के सपने को पूरा करना है. ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लिखा, 'कभी-कभी एक सपने को हासिल करने में दो लोगों का समय लगता है. #BeHappyOnPrime, 14 मार्च.'

ट्रेलर में अभिषेक को सिंगल फादर की भूमिका के रूप में दिखाया गया है, जिसकी बेटी, इनायत वर्मा डांस लवर है. उन्हें नोरा फतेही ने मुंबई में एक डांस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए इनवाइट किया है. हालांकि अभिषेक शुरू में अपनी बेटी को मुंबई भेजने के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में वह सहमत हो गए. वहीं, एक चुनौती तब पैदा होती है जब वह, एक अनप्रोफेशनल डांसर, को कॉम्पिटिशन जीतने में मदद करने के लिए अपनी बेटी के साथ परफॉर्म करना पड़ता है.

Full View

ट्रेलर में अभिषेक और नोरा के रोमांस की झलक भी दिखाई गई है और एक पिता और बेटी के बीच इमोशनल बॉन्ड पर प्रकाश डाला गया है. इनायत ने इससे पहले फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर की भतीजी के रूप में अपने एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.

फैंस का रिएक्शन 

ट्रेलर को देखने के बाद एक्टर के फैंस ने उन्हें ऑल द बेस्ट कहा है. एक यूजर ने कहा, 'अभिषेक मेथड एक्टर हैं.. यह देखकर अच्छा लगता है कि कोई परिवार, बच्चों के लिए फिल्में बना रहा है..' दूसरे ने कहा, 'अभिषेक बच्चन को वास्तव में अपना एक्टिंग करियर फिर से शुरू करना चाहिए.' एक अन्य ने कहा, 'अभिषेक एक अंडररेटेड एक्टर (कमतर) हैं, लेकिन वह अपने पिता अमिताभ की तरह ही महान हैं.' इससे पहले भी अभिषेक को 'आई वांट टू टॉक' में सिंगल फादर की भूमिका में देखा गया था. जिसमें वह कैंसर से पीड़ित होते हैं और अपनी सर्जरी करवाना चाहते हैं. यह फिल्म अर्जुन सेन पर सच्ची कहानी पर आधारित है.  

रेमो डिसूजा की पत्नी ने किया प्रोड्यूस्ड

रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस्ड, डांस ड्रामा में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा लीड रोल में हैं, साथ ही जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिव रोल में हैं. यह फिल्म एक सिंगल फादर और उसकी टैलेंटेड बेटी की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने की इच्छा रखती हैं. यह फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

Similar News