इस वैलेंटाइन डे सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हो रही है Bareilly Ki Barfi, फैंस हुए एक्साइटेड
री-रिलीज़ ट्रेंड में एक बार फिर फैंस पुरानी यादों में खोने को तैयार है. आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'बरेली की बर्फी' इस वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है. इसमें पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म की दोबारा रिलीज के अपडेट ने फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है.;
री-रिलीज़ के चल रहे ट्रेंड के बीच, 'बरेली की बर्फी' (Bareilly Ki Barfi) के प्रोड्यूसर ने भी दर्शकों को पुरानी यादों की खुराक देने का फैसला किया है. आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
प्रोड्यूसर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'इस वैलेंटाइन, प्यार और दोस्ती का जश्न मनाएं और हमारी बर्फी के साथ अपने जीवन में मिठास भरें! #बरेलीकीबर्फी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी.' अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित, 'बरेली की बर्फी' 2017 में रिलीज़ हुई थी. इसमें पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.
फैंस का रिएक्शन
फिल्म की दोबारा रिलीज के अपडेट ने फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कॉमेंट किया, 'येह... सिनेमाघरों में जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' एक अन्य ने लिखा, 'बेस्ट फिल्मों में से एक.' पिछले साल इस फिल्म ने सात साल पूरे किए.' तीसरे ने लिखा, 'थिएटर सहित इसे 10 हजार बार देखने के बाद, मैं इसे फिर से देखूंगा.' अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के निर्माण के दौरान की कई पुरानी तस्वीरें शेयर की थी.
'बरेली की बर्फी' (2017) एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था. फिल्म की स्क्रिप्टिंग शरद तोलानी और नितेश तिवारी ने मिलकर किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव हैं. फिल्म की कहानी बरेली शहर की एक यंग (बीतो) (कृति सेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी लाइफ को लेकर कन्फ्यूजन में रहती है. वह एक किताब पढ़ने के बाद दो लड़कों—कारखाना मालिक पंकज (राजकुमार राव) और प्रकाश (आयुष्मान खुराना) के बीच फंसी रहती है. यह फिल्म भारतीय समाज के छोटे शहरों में प्यार, परिवार और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के विषयों को बेहद हल्के-फुल्के और मनोरंजक तरीके से पेश करती है.