Baby John Collection: पांच साल बाद Varun Dhawan ने दर्ज की सबसे बड़ी ओपनिंग, इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

एटली, उनकी पत्नी प्रिया, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे की प्रोड्यूस्ड 'बेबी जॉन' 2016 की तमिल एक्शन थ्रिलर 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म में वरुण धवन को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है.;

( Image Source:  Instagram : varundvn )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 26 Dec 2024 1:34 PM IST

वरुण धवन, कीर्ती सुरेश स्टारर 'बेबी जॉन' (Baby John) क्रिसमस, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत देखने को मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कलीस निर्देशित फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 12.50 करोड़ रुपये कमाए. 'बेबी जॉन' की हिंदी स्क्रीनिंग में 24.97% ऑक्यूपेंसी देखी गई. 'बेबी जॉन' पिछले 5 सालों में वरुण धवन की सबसे बड़ी ओपनिंग है.

इससे पहले, उनकी 2019 रिलीज़ 'कलंक', जिसमें आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी थे. उस फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे. 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (2020), 'जुग जुग जीयो' (2022), और 'भेड़िया' (2022) समेत वरुण की पिछली कुछ फिल्में बड़ी ओपनिंग बनने में विफल रही थी.

वरुण ने किए महाकाल के दर्शन 

'बेबी जॉन' की रिलीज़ से एक दिन पहले, वरुण धवन ने फिल्म के प्रोड्यूसर एटली के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पवित्र मंदिर की अपनी यात्रा की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वरुण को महादेव की पूजा करते हुए दिखाया गया है. एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन के साथ लिखा, 'धन्य..जय महाकाल.'

खुद किए एक्टर सारे स्टंट 

एटली, उनकी पत्नी प्रिया, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे की प्रोड्यूस्ड 'बेबी जॉन' 2016 की तमिल एक्शन थ्रिलर 'थेरी' की रीमेक है. फिल्म में वरुण धवन को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है. न्यूज़18 के साथ एक इंटरव्यू में, वरुण धवन ने शेयर किया कि 'बेबी जॉन' में अधिकांश स्टंट उनके बॉडी डबल ने नहीं, बल्कि उन्होंने किए थे. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल के मिनिमल इस्तेमाल के साथ लगभग सभी स्टंट खुद ही किए हैं. एक्टर ने कहा कि एक्शन डायरेक्टर्स ने उन्हें छह घंटे से अधिक समय तक उल्टा लटकाया, जिससे उनकी एंड्यूरेंस कैपेसिटी पहले कभी नहीं साबित हुई थी. डायरेक्टर कलीस के बारे में बात करते हुए, वरुण धवन ने कहा, 'कलीस के साथ काम करना सबसे अच्छे तरीके से एक चुनौती थी - उन्होंने मुझे हर दिन अपनी फिजिकल लिमिट्स का पता लगाने के लिए इंस्पायर्ड किया. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे याद है कि एटली ने एक पॉइंट पर जोखिम कदम उठाने से पहले सेफ्टी को प्रायोरिटी देने की याद दिलाई थी. 

Similar News