Kriti Sanon की क्रिसमस पार्टी में MS Dhoni बने सांता क्लॉज़, बच्चों के साथ जश्न में डूबे Deepika और Varun
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा कपूर का क्रिसमस इस साल काफी बिजी रहा. वहीं कृति सेनन अपने र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और उसके परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

बीते शाम 25 दिसंबर की खास शाम रही, देश भर में धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स का भी क्रिसमस के जश्न में डूबे रहे. उनकी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कृति सेनन ने अपने सितारों से सजे, प्यार से भरे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर करके अपने फैंस के लिए क्रिसमस को थोड़ा ब्लिस्फुल बना दिया. एक्ट्रेस ने फेस्टिवल सीज़न में अपने र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और उसके परिवार के साथ जश्न मनाया.
लेकिन वास्तव में जिसने शो को चुरा लिया वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जो सांता क्लॉज़ बने थे. कृति ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें से एक में कृति को एमएस धोनी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिन्होंने सांता की ऑउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. ऐसा हर दिन नहीं होता कि जब फैंस कैप्टन कूल को क्रिकेट के वाइट कपड़ों को लाल रंग के सूट से बदलते हुए देखें!.
दीपिका-रणवीर
वहीं कृति के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें क्रिसमस ट्री पर दीपिका, रणवीर और दुआ के नाम की बॉल नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल भर आया है.'
वरुण-नताशा
वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. यह एक्शन ड्रामा फैंस का खूब एंटरटेन कर रहा है. खैर, क्रिसमस की की शाम एक्टर ने अपनी बेटी लारा की पहली तस्वीर पोस्ट की जो इंटरनेट पर धूम मचा रही है. वरुण और उनकी पत्नी नताशा दलाल फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें लारा को उसकी मां नताशा ने पकड़ रखा है और उसका चेहरा इमोजी से कवर है. वरुण अपने पेट् को अपनी गोद में लिए पोज़ दे रहे हैं. उन्होंने इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने बच्चों के साथ... मैरी क्रिसमस.'
रणबीर-आलिया
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और राहा कपूर का क्रिसमस इस साल काफी बिजी रहा और उन्होंने मुंबई में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. हर साल की तरह कपूर परिवार के साथ लंच के बाद आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ शाम बिताई. आलिया ने सेलिब्रेशन से खास तस्वीरें शेयर करते लिखा, 'जगमगाती रोशनी के नीचे, प्यार से घिरा हुआ.. क्रिसमस कुछ ऐसा ही लगता है.'
कियारा-सिद्धार्थ
इन स्टार्स में कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल है जिन्होंने क्रिसमस सेलिब्रेशन की इनसाइड तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. सिद्धार्थ को हग करते हुए जुग जुग जियो स्टार ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी ओर से आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं'.