Drashti Dhami के घर आई बेबी गर्ल, एक्ट्रेस ने शादी के 9 साल बाद किया पहले बच्चे का स्वागत
दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने इसी साल 14 जून को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट की थी. अब शादी के 9 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. दृष्टि धामी और नीरज खेमका साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. दृष्टि धामी की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं.;
एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) और उनके पति नीरज खेमका ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. इस खुशबखबरी को शेयर करने के लिए कपल ने जॉइंट पोस्ट का सहारा लिया. साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी करने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने 9 साल बाद अपने बेबी गर्ल का स्वागत किया है.
कपल ने अपने जॉइंट पोस्ट में एक टेंट और एक हाथी वाला एनीमेशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'स्वर्ग से सीधे हमारे दिलों में एक पूरी नई जिंदगी, एक पूरी नई शुरुआत....22.10.24...' दृष्टि धामी की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. उनकी दोस्त और 'मिले जब हम तुम' फेम एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने लिखा, 'मेरी बेबी गर्ल आ गई है.' जिसके बाद शक्ति अरोड़ा, नकुल मेहता, अनीता राज, करण सिंह ग्रोवर समेत फैंस ने एक्ट्रेस को बधाई दी हैं.
इस साल की थी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट
दृष्टि ने 14 जून को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक क्लिप में, दृष्टि और नीरज ने एक बैनर पकड़ रखा था, जिस पर लिखा था, 'पिंक हो सकता है, ब्लू हो सकता है. हम केवल इतना जानते हैं कि हम प्रेग्नेंट हैं!.' दृष्टि को आखिरी बार सीरीज 'दुरंगा' में गुलशन देवैया के को-एक्टर के रूप में देखा गया था. उन्होंने 2007 में स्टार वन के शो 'दिल मिल गए' से टेलीविजन पर शुरुआत की, 2010 में 'गीत-हुई सबसे पराई' में गुरमीत चौधरी के साथ काम किया। वह 'मधुबाला - एक इश्क एक जुनून' से फेमस हुईं जिनके ऑपोज़िट विवियन डिसेना नजर आए थे.
इन शो का हिस्सा रही हैं एक्ट्रेस
वह साल 2021 में आई डिज्नी हॉट स्टार की वेब सीरीज 'द एम्पायर' में नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने खानजादा बेगम की भूमिका निभाई थी. इसमें उनके अलावा कुणाल कपूर, डीनो मोरिया,शबना आज़मी और आदित्य सील मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. इसके अलावा वह 'एक था राजा एक थी रानी' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. दृष्टि और नीरज ने एक साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया थी.