बबिता ने नहीं होने दी थी Karisma Kapoor और Akshaye Khanna की शादी, Aishwarya Rai ने भी तोड़ा था दिल!
अक्षय खन्ना जो धुंरधर के बाद सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके है. अब हर किसी के जुबां पर उनके किरदार रेहमान डकैत का नाम है. लेकिन इस दौरान उनके कुछ निजी किस्से भी खुलकर सामने आए है. जिसमें से उनकी कुछ लव स्टोरी भी है. आखिर क्यों करिश्मा कपूर और अक्षय की शादी होने से रह गई थी. वहीं ऐश्वर्या ने भी उनका दिल तोड़ा था.;
अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता का मजा ले रहे हैं. फिल्म में उन्होंने खतरनाक डकैत रहमान की भूमिका निभाई है और उनकी एक्टिंग इतनी शानदार है कि दर्शक कायल हो गए हैं. साथ ही एक अरबी गाने 'FA9LA' पर उनका अचानक किया गया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग उन्हें देख-देखकर हैरान हो रहे हैं. इतनी कामयाबी के बीच फैंस की नजर अब उनकी निजी जिंदगी पर भी जा टिकी है. 50 साल के हो चुके अक्षय खन्ना आज तक कुंवारें हैं और फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर वे शादी क्यों नहीं कर रहे?.
पुरानी खबरों और मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सालों पहले अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों शादी के बहुत करीब पहुंच गए थे. उस समय करिश्मा का अजय देवगन से ब्रेकअप हो चुका था. अक्षय और करिश्मा के अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे प्यार हो गया. करिश्मा के पापा रणधीर कपूर को भी यह रिश्ता बहुत पसंद था. वे चाहते थे कि दोनों जल्दी शादी कर लें. रणधीर कपूर ने खुद अक्षय के पिता विनोद खन्ना से इस बारे में बात भी की थी. सब कुछ तय-सा हो गया था, लेकिन तभी करिश्मा की मम्मी बबीता कपूर ने इस शादी का विरोध कर दिया. बबीता नहीं चाहती थीं कि करिश्मा उस समय शादी करे क्योंकि करिश्मा अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में थी. आखिरकार यह रिश्ता टूट गया बाद में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और अक्षय आज तक अकेले हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
'मैं शादी के लायक नहीं हूं'
अक्षय खन्ना अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी ज्यादा नहीं बोलते. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा था कि वे शादी नहीं करना चाहते. उन्होंने बताया, 'मैं खुद को शादीशुदा जिंदगी में नहीं देख पाता. लोग कहते हैं कि मैं शादी के लायक नहीं हूं और शायद वे सही कहते हैं. शादी मतलब बहुत बड़ा बदलाव है. मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल चाहता हूं. जब आप किसी के साथ जिंदगी बिताते हैं तो बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है. आपको हर बात में समझौता करना पड़ता है. मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा, इस बारे में मुझे यकीन नहीं है.' हालांकि एक दूसरे पुराने इंटरव्यू में उन्होंने मजाक में कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि मैं जिंदगी भर कुंवारा न रह जाऊं… अगर कभी शादी हुई तो बस लड़की अच्छा खाना बना ले, बस वही काफी है.'
ऐश्वर्या राय पर दिल हार बैठ थे अक्षयअक्षय खन्ना
एक बार ‘कॉफी विद करण’ शो में गए थे। वह पुराना वीडियो आजकल फिर वायरल हो रहा है. उसमें करण जौहर ने उनसे पूछा था, 'बॉलीवुड की सबसे सेक्सी एक्ट्रेस कौन है? अक्षय ने बिना सोचे जवाब दिया, 'ऐश्वर्या राय.' उन्होंने हंसते हुए कहा, 'जब भी मैं ऐश से मिलता हूं, मैं उनसे नजरें नहीं हटा पाता. यह तो पुरुषों के लिए शर्म की बात है. उन्हें इसकी आदत होगी कि लोग उन्हें घूरते रहते हैं, लेकिन मुझे यह आदत नहीं है. आप बस उन्हें पागलों की तरह ताकते रह जाते हैं.' उस एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा भी थीं, उन्होंने भी हंसकर कहा, 'सिर्फ लड़के ही नहीं, मैं भी ऐश्वर्या को देखकर नजरें नहीं हटा पाती. वो सच में बहुत खूबसूरत हैं.'
एक साल किया ऐश्वर्या को डेट
दरअसल 1990 के अंत में ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना का नाम भी कुछ समय के लिए जोड़ा गया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती थी और अफवाह थी कि दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा जाता है कि करीब एक साल तक उनका अफेयर चला, लेकिन जब ऐश्वर्या ने 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म साइन की और सलमान खान के करीब आईं, तो यह रिश्ता खत्म हो गया. फिलहाल अक्षय खन्ना अपनी फिल्मी सफलता और व वायरल डांस का पूरा मजा ले रहे हैं और फैंस को बस यही लग रहा है कि यह सितारा जितना परदे पर कमाल का है, असल जिंदगी में भी उतना ही दिलचस्प और रहस्यमयी है.