Baba Siddique shot dead : बाबा सिद्दीकी की हत्या से सहमा बॉलीवुड,अस्पताल के बाहर रोती नजर आईं Shilpa Shetty

बीते शुक्रवार मुंबई में हुए एक बड़े हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है. 12 अक्टूबर की रात पूर्व मंत्री और NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस खबर को सुनते ही सलमान खान और शिल्पा शेट्टी सहित बॉलीवुड स्टार्स लीलावती अस्पताल में पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान शिल्पा बेहद भावुक दिखाई दी.;

Image Source X
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Oct 2024 8:52 AM IST

सलमान खान (Salaman Khan) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सहित बॉलीवुड स्टार्स शनिवार देर रात राज्य के पूर्व मंत्री और NCP लीडर बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे.जिनकी बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरा बॉलीवुड और महाराष्ट्र दंग रह गया है. वहीं पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, शिल्पा को अस्पताल पहुंचते पहुंची जहां एक्ट्रेस बेहद इमोशन नजर आईं. इस दौरान उनके पति राजकुंद्रा भी मौजूद रहे.

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की शिल्पा अपने आंसू रोक नहीं पा रही है. एक्टर जहीर इकबाल भी बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे. हालांकि बॉलीवुड के सभी सेलेब्स ने इस कठिन समय के दौरान दुखी परिवार के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया। बाबा सिद्दीकी कई बॉलीवुड सितारों के दोस्त थे, जो हर साल उनकी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते थे.

रितेश का ट्वीट

रितेश देशमुख ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बाबासिद्दीकी जी के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ और शब्दों से परे स्तब्ध हूं. भगवान इस कठिन समय में उनके पूरे परिवार को साहस और शक्ति दे. इस भयावह अपराध के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.' बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम मुंबई में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्टों के मुताबिक वह उस समय बांद्रा में अपने बेटे जीशान के कार्यालय में थे, और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रहे सिद्दीकी इस साल फरवरी में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार की पार्टी राकांपा में शामिल हो गए थे.

दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया

मुंबई के एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. दहिया ने संवाददाताओं से कहा, 'घटना निर्मल नगर में रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और मुंबई अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने कहा, 'गोलीबारी में 9.9 मिमी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया. 

Similar News