Baaghi 4 Trailer : हर आशिक एक विलेन है....Tiger Shroff की जबरदस्त वापसी, फुल-ऑन एक्शन मोड में दिखे Sanjay Dutt
'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज़ संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसकी कहानी और स्क्रिप्ट खुद साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है.;
शनिवार सुबह निर्माताओं ने टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर 'बागी 4' का ट्रेलर जारी कर दिया. जैसा कि फैंस को उम्मीद थी, यह ट्रेलर एक्शन, खून-खराबे और तगड़ी डायलॉगबाज़ी से भरपूर है. ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के दमदार किरदार से होती है. वह सिर्फ़ एक कुल्हाड़ी हाथ में लिए, डरपोक गुंडों पर टूट पड़ते हैं. इसके बाद एंट्री होती है खलनायक संजय दत्त की, जिनका इंट्रो एक चर्च में खून से सने हुए सीन से किया जाता है. टाइगर श्रॉफ का किरदार, जिसे लोग रॉनी के नाम से जानते हैं, शुरुआत में एक नौसेना अधिकारी के रूप में नज़र आता है. लेकिन कहानी आगे बढ़ते-बढ़ते वह और ज्यादा खतरनाक और निर्दयी रूप में दिखता है.
रॉनी को दुनिया पागल समझती है, क्योंकि उसे लगता है कि उसके जीवन का प्यार, अलीशा (हरनाज़ संधू), मर चुकी है. लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि अलीशा तो कभी थी ही नहीं, बल्कि सिर्फ़ उसकी कल्पना थी. इसके बाद ट्रेलर में रोमांटिक सीन्स का एक छोटा सा हिस्सा दिखाया गया है. लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आता है, जब खलनायक संजय दत्त अलीशा को बंदी बना लेते हैं. इससे दर्शकों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या अलीशा सचमुच मौजूद है, या फिर वह सिर्फ़ रॉनी का वहम है. आगे ट्रेलर में एक्शन और हिंसा के कई खतरनाक सीन दिखते हैं- जैसे बेहरहमी से हत्याएं, सिर कलम करना, सूली पर चढ़ाना और लगातार खून-खराबा.
फैंस की प्रतिक्रिया
टाइगर ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यहां से शुरू होती है साल की सबसे खूनी प्रेम कहानी, हर आशिक एक विलेन है... #बाघी4ट्रेलर अभी जारी. ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने लिखा, 'बॉलीवुड का एक्शन लेवल अब नई ऊंचाई पर है – 'बागी 4' स्टाइल.' दूसरे फैन ने कहा, 'ये टाइगर श्रॉफ की शानदार वापसी है.' किसी ने लिखा, 'इस बार फिल्म पहले से बिल्कुल अलग लग रही है.' फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
बागी फ्रैंचाइज़ी का सफर
बता दें कि बागी सीरीज़ की शुरुआत साल 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 'बागी' से हुई थी. इसके बाद 'बागी 2' में दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी नज़र आए. बागी 3 में एक बार फिर श्रद्धा कपूर की वापसी हुई और रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा बने. हालांकि कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने की वजह से तीसरी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. अब 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज़ संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसकी कहानी और स्क्रिप्ट खुद साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है.