Rasha Thadani को किया गया जान्हवी-सुहाना खान से कंपेयर, एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, आज़ाद फिल्म से बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. जहां फिल्म से एक्ट्रेस का गाना उई अम्मा रिलीज किया जा चुका है, जो ऑडियंस को काफी पसंद आया. वहीं, उन्हें जान्हवी कपूर और सुहाना खान से कंपेयर किया जा रहा है.;
जल्द ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह फिल्म आजाद से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी, जिसमें लीड रोल में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी हैं. वहीं, राशा भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जहां उन्होंने फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान के साथ तुलना करने पर रिएक्ट किया.
एक कमेंट में कहा गया कि रवीना टंडन की बेटी राशा जान्हवी, खुशी और सुहाना को टक्कर देने आई हैं. इस बात पर राशा ने कहा कि "मुझे लगता है कि वे सभी मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस्ड हैं. उन्होंने मुझसे ज़्यादा काम किया है.वे सभी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मैं उनसे कुछ सीख सकती हूं. उनके पास ज्यादा अनुभव है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऐसा है."
ऑडियंस को पसंद आया राशा का डांस
आजाद फिल्म में राशा थडानी का डांस नंबर ऑडियंस को पसंद आ रहा है, जिसके चलते एक्ट्रेस काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं. जहां कुछ फैंस ने उई अम्मा गाने में उनकी परफॉर्मेंस की तुलना कैटरीना कैफ के मशहूर गाने चिकनी चमेली से की. एक तरफ राशा के डांस मूव्स ने कुछ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों को उनकी यह परफॉर्मेंस एवरेज लगी.
आजाद फिल्म के बारे में
आजाद एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है और इसे रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अजय देवगन, डायना पेंटी और नए एक्टर अमन देवगन और राशा थडानी हैं. यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ देवरा पार्ट-1, मिली, रूही, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके बाद वह वरुण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में नजर आएंगी.
खुशी-सुहाना वर्क फ्रंट
खुशी कपूर और सुहाना खान ने जोया अख्तर की द आर्चीज में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग की खूब आलोचना हुई थी. अब खुशी आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा में नजर आएंगी. वहीं दूसरी ओर सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ सिद्धार्थ आनंद की किंग में नजर आएंगी.