KL राहुल बनेंगे पापा, एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज
सुनील शेट्टी के घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. उनकी बेटी आथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम के जरिए प्रेग्नेंसी की खबर दी है. इसके बाद इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.;
अथिया और केएल राहुल बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2023 में दोनों से शादी रचाई. आज, 8 नवंबर को कपल ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 में माता-पिता बनने और अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने अथिया के कमेंट सेक्शन में लिखा, "ओएमजी ओएमजी ओएमजी सो हैप्पी." उन्होंने दिल भी गिराए. वहीं, जल्द मामा बनने वाले आथिया के भाई अहान ने भी कमेंट किया. उन्होंने कमेंट सेक्शन में इमोशनल आंखों वाली इमोजी शेयर की.
राहुल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले की तैयारियों के तहत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए को रिप्रजेंट कर रहे हैं. यह स्टार बल्लेबाज पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं.
सुनील शेट्टी ने दिया था हिंट
डांस रियलिटी शो, डांस दीवाने में सुनील शेट्टी गेस्ट के तौर पर गए थे. जहां, उन्होंने दादा-दादी बनने का हिंट दिया था. शो के दौरान होस्ट भारती सिंह ने शेट्टी से पूछा था कि कि वह नाना के रूप में कैसे होंगे, तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया था कि "हां, अगले सीजन में जब मैं आऊंगा, तो मैं नाना की तरह मंच पर चलूंगा." इसके बाद मीडिया में यह खबरें फैल गई थी कि अथिया और केएल राहुल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
सुनील शेट्टी को लगी थी चोट
अभी सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म हंटर 2 की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग के दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई थी. इसके बाद एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बताया कि यह मामूली चोट, कुछ भी सीरियस नहीं है! मैं बिल्कुल ठीक हूं और अगले शॉट के लिए तैयार हूं. सभी के प्यार और देखभाल के लिए आभारी हूं 🙏❤ #ऑनसेट.”
वहीं, आथिया आखिरी बार मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल प्ले किया था.