'धर्म के नाम पर..' पहलगाम हमले पर Hina Khan का छलका दर्द, बोली- मुसलमान होने के नाते माफी मांगती हूं
हिना खान ने आतंकवादियों को 'हार्टलेस, इनह्यूमन और ब्रेनवॉश किए गए बताया, और खास तौर पर इस बात पर दुख जताया कि धर्म के नाम पर कैसे किसी को बंदूक की नोंक पर मजबूर किया गया और फिर मार डाला गया.;
टीवी स्टार एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल और मजबूत मैसेज शेयर किया है. उन्होंने इस भयावह हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसा कृत्य करने वाले लोग इंसान नहीं हो सकते. हिना ने कहा कि इस दुखद घटना ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को गहरा आघात पहुंचाया है और वह इसे अब तक भूल नहीं पा रही हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने नोट में हिना ने देशवासियों से इस कठिन समय में एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कश्मीरियों से अनरोध किया कि वे कश्मीरी पंडित समुदाय के अपने भाइयों और बहनों को फिर से वापस लाएं. हिना ने लिखा कि वह भारत और हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हैं, और इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए उनके दिल में गहरा दुख है.
मुझे भारतीय होने पर गर्व है
उन्होंने आतंकवादियों को 'हार्टलेस, इनह्यूमन और ब्रेनवॉश किए गए बताया, और खास तौर पर इस बात पर दुख जताया कि धर्म के नाम पर कैसे किसी को बंदूक की नोंक पर मजबूर किया गया और फिर मार डाला गया. उन्होंने कहा, 'एक भारतीय के तौर पर मेरा दिल टूटा है, और एक मुसलमान के तौर पर भी. एक मुसलमान होने के नाते, मैं अपने सभी हिंदू भाइयों-बहनों और देशवासियों से माफ़ी मांगना चाहती हूं. जिन्होंने अपनी जान गंवाई, उनके लिए मेरा दिल एक भारतीय के तौर पर भी टूट गया और एक मुसलमान के तौर पर भी, पहलगाम में जो हुआ, उसे मैं भूल नहीं पा रही हूं. हिना ने लिखा कि उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसे देश से हैं जहां सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान और सुरक्षा मिलती है. उन्होंने कहा कि वह अपने देश द्वारा आतंकियों को जवाब देने के संकल्प में पूरी तरह समर्थन करती हैं.
कश्मीरी पंडितों की वापसी
हिना खान ने कहा कि उन्हें कश्मीर में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि घाटी में तिरंगे लहराते देखना और युवाओं में देश के लिए नया जोश और समर्पण महसूस करना बहुत दिल छू लेने वाला है. साथ ही उन्होंने आम कश्मीरियों से अपील की कि वे कश्मीरी पंडितों की वापसी का समर्थन करें और एक बार फिर साथ मिलकर शांति और भाईचारे से रहने की भावना को मजबूत करें.
हाल ही में थी कश्मीर में
हाल ही में हिना अपने होम टाउन कश्मीर में रहकर आई हैं. जहां से उन्होंने कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की. डल झील समेत वहां से कई तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर डल के बीच में प्राणायाम सेशन, झेलम के किनारे सुखद सैर और कॉफी, सड़क यात्राएं, खूबसूरत सनसेट, ट्रेडिशनल मार्किट,समोवर चाय ते कश्मीरी थानी टच(सबसे अच्छा नाश्ता BTW) मस्जिद की अज़ान, पारिवारिक समारोह, नदरू प्यार, घर में उगाई गई उपज को तोड़ना.. सभी चीजें कश्मीरी..थेरेपी, हीलिंग.
आतंकी घटना
पोस्ट के अंत में हिना ने लिखा, 'मैं एक भारतीय, एक मुसलमान और एक इंसान के तौर पर न्याय चाहती हूं. हमें एकजुट रहना चाहिए, राजनीति और नफरत से ऊपर उठकर अपने देश का साथ देना चाहिए...जय हिंद.' पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. यह हमला हाल के सालों में सबसे खतरनाक आतंकी घटनाओं में से एक माना जा रहा है.