Happy Birthday: रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रही हिमांशी खुराना, पराठा खाकर घटाया 11 किलो वजन

हिमांशी आज अपना 33वां जन्मदिन बना रही हैं. वह पंजाब के कीरतपुर साहिब की रहने वाली हैं. उन्हें पंजाब की एश्वर्या राय भी कहा जाता है. हिमांशी ने कई पंजाबी फिल्मे और एल्बम में काम किया है. इतना ही नहीं बिग-बॉस सीजन 13 में भी वह नजर आ चुकी हैं.;

( Image Source:  Social Media/INSTAGRAM )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Nov 2024 7:00 AM IST

पंजाब के कीरतपुर साहिब में रहने वाली पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना का आज जन्मदिन है. आज हिमांशी अपना 34वां जन्मदिन बना रही है. पंजाब की एश्वर्या राय कहे जाने वाली हिमांशी अब तक कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस सीजन 13 में भी वह नजर आई थी.

बिग बॉस में आसिम रियाज और उनके रिलेशनशिप के खूब चर्चे थे. लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने उनसे ब्रेकअप करने का फैसला किया.

16 साल की उम्र से शुरू की मॉडलिंग

हिमांशी ने अपनी मॉडलिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से ही कर दी थी. लेकिन उनके पिता का सपना बेटी को डॉक्टर बनाना था, पर हिमांशी की रूचि मॉडलिंग और एक्टिंग में ही थी. जिसके कारण इस करियर को चुनने का उन्होंने फैसला लिया. इन दिनों उनका नाम खूब सुर्खियों में शुमार है. अपने वजन घटाने को लेकर उनकी खूब चर्चा हो रही है.

13 किलो वजन घटाया

दरअसल पंजाबी एक्ट्रेस आजकल अपने वजन को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रही हैं. उनकी वेट लॉस की जर्नी हर कोई जानना चाहता है. इस कारण वह खबरों में है. उन्होंने अपना 13 किलो वजन लूज किया है. इसके लिए उन्होंने किसी भी जिम या फिर स्ट्रिक्ट वर्कआउट को फॉलो नहीं किया. सिर्फ घर का खाना खाते हुए एक्ट्रेस ने अपना वजन घटा लिया.

कैसे घटाया 13 किलो वजन

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान हिमांशी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कोई कड़ी मेहनत नहीं की. उन्होंने केवल घर का खाना खाते हुए ऐसा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह रोजाना घर के परांठे खाती है. हिमांशी ने कहताक कि मैंने कभी अपने पसंदीदा खाने को नहीं छोड़ा, जैसा क‍ि आज ट्रेंड बन गया है कि डाइट करनी पड़ेगी.” ह‍िमांशी ने ट्रेड‍िशन भारतीय खाने की अहम‍ियत भी बताई और घर के बने पौष्टिक खाने के साथ वजन कम करने की बात कही. पराठों से लेकर घी तक, उन्होंने इन परंपरागत खाने की आदतों को अपनाकर यह साबित किया कि हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल का मतलब ये नहीं कि आपको अपनी पसंदीदा चीजें छोड़नी पड़ेंगी.

आसिम रियाज को लेकर चर्चा में रहीं

वहीं इससे पहले भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड आसिम रियाज को लेकर हिमांशी खुराना काफी चर्चा में रही हैं. दोनों ने एक दूसरे को तीन सालों के लिए डेट किया था. लेकिन इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. इसके पीछे का कारण एक्ट्रेस ने बताते हुए कहा कि उनकी धार्मिक मान्यताएं अलग-अलग हैं. इस कारण से दोनों ने इस रिश्ते को यहीं खत्म करने का फैसला लिया. फैंस उन्हें 'Asimanshi' के नाम से रेफर करते थे. दोनों की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल होते थे. दोनों के प्यार की जर्नी 'बिग बॉस 13' से शुरू हुई थी.

Similar News