अर्जुन कपूर देर रात करते हैं एक्स को मैसेज, क्या एक्टर की जिंदगी में फिर लौट आई हैं मलाइका?
हाल ही में सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता. इस फिल्म के बाद एक बार फिर से एक्टर लाइमलाइट में आ चुके हैं. इस बीच अर्जुन कपूर ने बताया कि वह अपनी एक्स मलाइका को मैसेज करते हैं.;
अर्जुन कपूर और मलाइका अब रिलेशनशिप में नहीं है. दीवाली पार्टी के दौरान अर्जुन कपूर ने अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बताया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने बताया कि वह लेट नाइट अपनी एक्स को मैसेज भेजते हैं. हालांकि, उन्होंने यह क्लियर नहीं किया कि वह अपनी किस एक्स के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अब मीडिया में खबरें हैं कि शायद दोनों का पैचअप हो गया है.
इसका एक कारण मलाइका का इंस्टाग्राम स्टेट्स भी है. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा- अभी मेरा स्टेट्स क्या है? इसमें तीन ऑप्शन थे. रिलेशनशिप, सिंगल और हीहीही. इसमें मलाइका ने लास्ट ऑप्शन हाइलाइट किया गया.
अर्जुन करते हैं एक्स को मैसेज?
मैशेबल इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान अर्जुन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी एक्स को सुबह 3 बजे मैसेज भेजा है. इस पर अर्जुन ने कहा कि हां उन्होंने किया है. साथ ही, उन्होंने पूछा कि इधर कौन हैं वो झूठा जो बोल रहा है कि कभी एक्स को मैसेज नहीं किया है?
अर्जुन-मलाइका की लव स्टोरी
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा करीब 6 साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि, दोनों ने कभी पब्लिक में इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया है, लेकिन ये कपल अक्सर एक-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों अक्सर एक-दूसरे की प्यारी-प्यारी फोटोज भी पोस्ट करते रहते थे. हालांकि, पिछले महीने दीवाली पार्टी पर अर्जुन ने कहा था कि वह सिंगल हैं, लेकिन इस पर अभी तक मलाइका ने अपनी तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. इसके अलावा, जब मलाइका के पिता की डेथ हुई थी, तब अर्जुन कपूर ने उनका साथ दिया था.
मलाइका-अर्जुन का वर्क प्रोफाइल
हाल ही में अर्जुन कपूर फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था, जिसे जनता ने खूब पसंद किया. वहीं, मलाइका रियलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आती हैं. इसके अलावा, वह इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.