अर्जुन कपूर ने मलाइका संग अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अब मैं सिंगल हूं'

अर्जुन कपूर जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह विलेन का रोल निभाएंगे. वहीं, पिछले महीने मलाइका के पिता की डेथ हो गई थी. इस बीच अर्जुन भी उनसे मिलने पहुंचे थे. हालांकि, काफी लंबे समय से दोनों को एक-साथ नहीं देखा गया था.;

( Image Source:  Instagram/arjunkapoor )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Oct 2024 2:42 PM IST

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों की राहें जुदा हो गई हैं. खुद इस बात को एक्टर अर्जुन कपूर ने कबूल किया है कि 'सिंगल'हैं. इसके बाद से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सभी तरह की अटकलें दूर हो गई हैं.

हाल ही में अर्जुन कपूर राज ठाकरे की दीवाली पार्टी में शामिल हुए थे. इनमें उनके साथ सिंघम अगेन की टीम भी थी. अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच किसी ने पूछा मलाइका कैसी है? इस पर अर्जुन ने कहा रिलैक्स अब मैं सिंगल हूं.

अर्जुन और मलाइका की लव स्टोरी

अर्जुन और मलाइका ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साथ में छुट्टियां मनाते हुए रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते थे. इतना ही नहीं, बर्थडे जैसे खास मौके पर अक्सर एक-दूसरे को विश भी करते थे.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की पत्नी थी. दोनों का तलाक साल 2017 में हो गया. तलाक के बाद से दोनों अपने बेटे अरहान की परवरिश साथ-साथ कर रहे हैं.

अर्जुन कपूर का वर्क फ्रंट

बात करें अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की, तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म मल्टी-स्टारर है, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी लीड रोल में है. सिंघम अगेन 1 नंवबर को थिएटर में रिलीज होगी. वहीं, इस दिन कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब देखना यह होगा कि कॉप यूनिवर्स या मंजुलिका, दोनों में से कौन दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहेंगे.

दूसरी ओर, मलाइका अरोड़ा हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उनके पिता ने अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्हें आखिरी बार टेलीविज़न पर फेमस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जज करते हुए देखा गया था.

Similar News