ब्राइडमेड्स के साथ Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah Kashyap ने शानदार एंट्री, सोशल मीडिया पर छाई वीडियो
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी 11 दिसंबर को शेन ग्रेगोइरे से हो गई है. जहां से सोशल मीडिया पर खूबसूरत ब्राइड की वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है.;
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप 11 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दुल्हन के रूप में आलिया का पहला लुक सामने आ गया है आलिया ने अपने खास दिन के लिए हल्के पिंक कलर का शादी का जोड़ा चुना. शादी का एक इनसाइड वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दुल्हन अपनी ब्राइडमेड के साथ शानदार अंदाज में एंट्री करती नजर आ रही है.
वीडियो में, जिसे इंस्टाग्राम पर एक पपराज़ो अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था आलिया को दुल्हन के रूप में शानदार एंट्री करते हुए देखा गया. वह ट्रडिशनल फूलों की चादर के नीचे मंडप की ओर बढ़ती रही जिसे उनकी ब्राइडमेड्स ने पकड़ रखा था. इसमें एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर भी शामिल थीं जो हल्के सी ग्रीन कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अनुराग की एक्स पत्नी और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन को भी वेडिंग प्लेस पर पहुंचते देखा गया.
हथेली पर आलिया का नाम
आलिया और शेन पिछले कुछ दिनों से अपनी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. मेहंदी के लिए आलिया ने अपने पालतू जानवरों (कॉस्मो और काई) की डिजाइन को चुना. दूसरी ओर, शेन ने एक मिनिमल डिज़ाइन चुना जिसमें एक हथेली पर दिल में आलिया का नाम और दूसरी हथेली पर एक बिल्ली और उनका पालतू पेट् बना हुआ है. इससे पहले अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर शेयर की थी.
डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात
तस्वीर में, आलिया को शेन की बाहों में लिपटे हुए देखा गया था, जैसे ही उनके दोस्त इकट्ठे हुए, वे सभी ट्रेडिशनल येलो कलर की आउटफिट में पूरी तरह से डेडिकेट थे. आलिया ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने हल्दी फंक्शन में शेन ग्रेगोइरे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की. आलिया कश्यप एक सोशल मीडिया प्रभावकार हैं जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए से विभिन्न लेबलों को बढ़ावा देती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाती हैं. वह शेन से एक डेटिंग ऐप पर मिली थी और दोनों काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं. इस कपल ने पिछले साल मुंबई में सगाई की थी. उन्होंने मई 2023 में इंस्टाग्राम पर खबर शेयर की.