'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म का प्रोमो देख हंसी नहीं रोक पाए Anupam Mittal, शादी को बताया फन

अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आएंगे. इस फिल्म की चारों ओर चर्चा हो रही है. इस बीच शार्क टैंक सीजन 4 के जज अनुपम मित्तल ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने इस दौरान शादी पर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन आप भी सोच में पड़ जाएंगे.;

( Image Source:  Instagram/anupammittal.me )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Feb 2025 6:46 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही तरह से लोगों के फेवरेट हैं. उनकी हाजिर जवाबी के भी लोग कायल हैं. इतना ही नहीं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल है. शार्क टैंक के दौरान उनकी तीखी नोक-झोंक ऑडियंस को बेहद पसंद आती है.

इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ दिलचस्प डील किए हैं और ज्यादातर पिचर्स उनके साथ सौदा करना चाहते हैं. अनुपम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इतना ही नहीं, वह अक्सर मौजूदा ट्रेंड्स और करेंट अफेयर पर अपने थॉट शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म मेरी हसबैंड की बीवी का प्रोमो देख अपना मजेदार रिएक्शन दिया.

'शादी फन है'

अनुपम मित्तल ने मेरे हसबैंड की बीवी का प्रोमो देखा. जहां उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 'ऑफिस में किसी ने मुझे मेरे हसबैंड की बीवी का प्रोमो दिखाया और मैं हंसना बंद नहीं कर सका. मस्त शादी फन है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कहा ' बस जिज्ञासा है अगर आपको कभी shaadi.com पर हाई कस्टमर रीपीट रेट मिले, तो क्या आप दुखी होंगे या खुश होंगे?

ये भी पढ़ें :कौन हैं Priyanka Chopra की होने वाली भाभी Neelam Upadhay?

कब होगी फिल्म रिलीज?

यह फिल्म मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और डिनो मोरिया जैसे स्टार्स हैं, जो 21 फरवरी को रिलीज होगी. हाल ही में कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

बता दें कि अनुपम मित्तल Shaadi.com के फाउंडर हैं. साथ ही, वह शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के शार्क हैं. दूसरी ओर, मित्तल ने हाल ही में यूनियन बजट 2025 पर भी अपनी राय दी थी. उन्होंने बताया कि कैसे यह बजट मिडल क्लास के लिए बदलाव लेकर आया है. अनुपम ने दावा किया कि नए टैक्स रिजाइनभारत को इनकम टैक्स फ्री बना देगी.

Similar News