अनिरुद्धाचार्य कराएंगे सलमान खान की शादी, भाईजान को चाहिए भगोड़ी दुल्हन
सलमान खान फिल्म के अलावा अपने शो बिग बॉस को लेकर चर्चा में है. इस बीच शो के मेकर्स प्रोमो रिलीज कर रहे हैं, जो काफी मजेदार हैं. वहीं, इस बीच अनिरुद्धाचार्य ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह सलमान को भगवत गीता गिफ्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.;
एक बार फिर से सलमान खान अपने सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इस बार शो में गेस्ट के तौर पर पूकी बाबा के नाम से मशहूर अनिरुद्धाचार्य भी होंगे.
शो के प्रोमोज देखकर लग रहा है कि इस बार बिग बॉस में जमकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया जाएगा. यह शो टाइम के तांडव थीम के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बीच कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनिरुद्धाचार्य सलमान खान के लिए दुल्हन ढूंढने की बात कह रहे हैं.
कंटेस्टेंट ने बताई अपनी उम्र
इस सीजन में अनिरुद्धाचार्य कंटेस्टेंट्स को लाइफ के बारे में सलाह देते हुए नजर आएंगे. हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में महाराज सलमान और कंटेस्टेंट्स के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं. कंटेस्टेंट एक पॉलिटिशियन है, जो कहते हैं कि राजनीतिज्ञ लोग बहुत लालची होते हैं. और लालच ये होता है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग हमें जानें."
सलमान को चाहिए भगोड़ी दुल्हन
जब अनिरुद्धाचार्य ने कंटेस्टेंस से पूछा कि क्या वह शादीशुदा हैं, तो राजनेता ने जवाब दिया कि वह शादीशुदा नहीं हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह सलमान से उम्र में छोटे हैं? इस पर सलमान ने कहा कि यह वाकई शादी के लिए बेहद छोटे हैं. इस पर अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया कि वह उन दोनों के लिए दुल्हन ढूंढ़ेंगे. वहीं, उन्होंने सलमान खान को भरोसा दिलाया कि “मैं जो लाऊंगा ना, वो भागेगी नहीं” इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमको भागोदी चाहिए”. यह सुन सब हंस पड़े थे.
बिग बॉस 18 के बारे में
बिग बॉस ने कई प्रोमो रिलीज किए हैं. इनमें से एक में शो के होस्ट अपने पास्ट और फ्यचूर वाले सलमान से बात करते हुए नजर आएंगे.इस साल कई टीवी स्टार्स कंटेस्टेंट बनकर आएंगे. इनमें धीरज कपूर से लेकर शिल्पा शिरोड़कर तक शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि क्या बिग बॉस 18 जनता पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहेगी या नहीं? इस बीच सलमान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में भी बिजी है. वहीं, साजिद नाडिया वाला ने सलमान की फोटो शेयर कर किक 2 की अनाउंसमेंट कर दी है.