Bigg Boss 18: अनिरुद्धाचार्य ने होस्ट सलमान खान को दी भगवद गीता , फोटोज़ जमकर वायरल

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 वापस आ गया है. इस साल भी इस शो को सलमान खान होस्ट करेंगे.ऐसे में अब देखना होगा कि क्या इस साल भी यह शो जनता को पसंद आएगा या नहीं. वहीं, बिग बॉस 18 में कई जाने-माने स्टार्स शामिल होंगे.;

Instagram- @aniruddhacharyajimaharaj
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Oct 2024 2:06 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस टीवी जगत का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. इस शो में प्यार से लेकर तकरार तक, हर चीज चरम सीमा पर होती है. वहीं, अब बिग बॉस के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. आज 6 अक्तूबर को बिग बॉस का 18वां सीजन ऑन एयर होगा. एक बार फिर से भाईजान इस शो में अपनी होस्टिंग के जरिए वापसी छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. इस बार शो में बहुत कुछ नया होगा, जिसके लिए शायद ऑडियंस तैयार न हो. वहीं, सोशल मीडिया पर बिग बॉस के शो से जुड़ी अलग-अलग खबरें वायरल हो रही हैं. इस साल शो में धीरज कपूर, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर जैसे स्टार्स शामिल होंगे.

इस बीच रियलिटी शो के सेट से होस्ट की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सलमान की अनिरुद्धाचार्य के साथ BB18 का मंच शेयर करते हुए एक फोटो जमकर शेय की जा रही है. इस फोटो में अनिरुद्धाचार्य शो के होस्ट को भगवद गीता दे रहे हैं.

अनिरुद्धाचार्य ने शेयर की फोटोज

इस फोटो को अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- Bigboss 18 के सेट पर घर के अंदर जाने वाले सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने के साथ सलमान खान को गीता देकर दिया आशीर्वाद.... कल जरूर देखें कलर्स टीवी चैनल पर रात 9 बजे.... मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिरुद्धाचार्य गेस्ट बनकर शामिल होंगे. वहीं, वह इस शो के कंटेस्टेंट को ग्रैंड प्रीमियर पर आशीर्वाद देंगे.

इस फोटो के वायरल होते ही, कमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा '' ''महाराज जी फुल वाइब कर रहे हैं मॉर्डन समय में सबके साथ,''. दूसरे व्यक्ति ने कमेंट कर पूछा ' और कुछ भी बाकि है क्या?.

बिग बॉस 18 के बारे में

BB18 के मेकर्स ने कई प्रोमो रिलीज किए हैं. इस साल इस शो की थीम टाइम का तांडव है. वहीं, कलर्स टीवी ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें भाईजान अपने पास्ट और फ्यूचर वाले सलमान से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Similar News