31 साल बाद सिनेमाघरों में पहली बार आ रही है एनिमेटेड फिल्म 'Ramayana: The Legend of Prince Rama',इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' 31 साल बाद पहली बार भारत में रिलीज हो रही है. जो क्लासिक भारतीय महाकाव्य, रामायण पर आधारित है.;
पसंदीदा एनिमेटेड फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होकर पूरे भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. गीक पिक्चर्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर टीज़र और पोस्टर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारत के सबसे पसंदीदा महाकाव्य की पौराणिक कहानी के साक्षी बनें! 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम', 18 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है!.'
'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है जो क्लासिक भारतीय महाकाव्य, रामायण पर आधारित है. 1992 में रिलीज़ हुई, इस फिल्म को जापान के यूगो साको और भारत के राम मोहन द्वारा बनाई गई है. इस फिल्म में दो देशों के मिक्स्ड एनीमेशन को इस्तेमाल किया गया है.
2002 में हुई भारत में ब्रॉडकास्ट
बता दें कि इस एनिमेटेड महाकाव्य को टीवी पर पहली बार साल 2002 में कार्टून नेटवर्क चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया गया था. उस दशक में 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा' को बच्चों ने खूब पसंद किया था. वहीं वनराज भाटिया ने इस फिल्म के गानों को कंपोज किया है. यह फिल्म 18 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए फेमस स्क्रीन राइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म की क्रिएटिविटी में अपना योगदान दिया. जिन्हें 'बाहुबली', 'बजरंगी भाईजान' और 'आरआरआर' जैसी सिनेमाई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है.
फिल्म का हुआ था विरोध
इस फिल्म के बनने से पहले ही भारत में विवाद खड़ा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया था और कहा था कि रामायण को कार्टून रूप में दिखाना उचित नहीं है. हालांकि, बाद में फिल्म पर काम शुरू हुआ और यह बनकर तैयार हो गई, लेकिन 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के कारण यह देश में रिलीज नहीं हो पाई.
इन एक्टर्स दी आवाज
अरुण गोविल और अमरीश पुरी सहित कई एक्टर्स ने 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है. वहीं अंग्रेजी वर्जन में जेम्स अर्ल जोन्स और ब्रायन क्रैंस्टन समेत कई कलाकारों की आवाजें सुनाई देंगी. इस फिल्म की IMDB रेटिंग 9.2 है.