जब एक्स की यादों को मिटाने के लिए अनन्या ने जलाई थी तस्वीरें, कहा- ऐसा सब करते हैं

अनन्या अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि अनन्या बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह किसी को नहीं पता है.;

Instagram- @ ananyapanday
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Oct 2024 1:31 PM IST

अनन्या पांडे ने  2019 में 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने खाली पीली, गहराइयां, ड्रीम गर्ल 2 और खो गए हम कहां जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वहीं, अनन्या पांडे की लव लाइफ हमेशा से ही लाइमलाइट में रही है. हाल ही में उन्होंने ब्रेकअप से डील करने का तरीका बताया है. उनका यह तरीका काफी ड्रामैटिक है.  अनन्या ने Galatta India के साथ एक इंटरव्यू में ब्रेकअप से जुड़ी बातों पर खुलकर बात की.

अनन्या जलाती थीं एक्स की फोटो

ब्रेकअप पर अनन्या ने कहा कि वह अपने एक्स की फोटोज जलाती थीं. ऐसा करने से उन्हें अपने रिश्ते से मूव ऑन करने में आसानी होती थी. इसके आगे उन्होंने कहा "मैं अब ऐसा नहीं करती, लेकिन मैंने ऐसा किया है. ऐसा नहीं है कि मैं दुनिया में अकेली हूं, जिसने यह तरीका अपनाया हो. यह बहुत से लोगों ने किया है. यह अपनी फ्रस्टेशन को दूर करने का एक अच्छा तरीका है." अनन्या का यह तरीका करीना कपूर के किरदार गीत के रील वर्जन से मिलता-जुलता है.

अनन्या ऐसे करती हैं इमोशन्स को डील

अनन्या ने बताया कि अब वह अपने इमोशन्स को डील करने के लिए पहले से ज्यादा मैच्योर हो गई हैं. साथ ही, सेल्फ ग्रोथ पर ज्यादा ध्यान देती हैं. सिर्फ इससे डील करना चाहिए. कुछ भी परमानेंट नहीं है. आप इसे ठीक कर सकते हैं. इससे चीजें बेहतर हो जाएंगी और जानना ही काफी है.

अनन्या की डेटिंग लाइफ

अनन्या पांडे की लव लाइफ के बारे में बात करें, तो मीडिया में खबरे थीं कि वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों ने पब्लिक में अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं की है. फिलहाल कहा जा रहा है कि अनन्या वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. वॉकर ब्लैंको अमेरिका के शिकागो के इलिनोइस के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना ज़्यादातर जीवन मियामी, फ्लोरिडा में बिताया है.

अनन्या पांडे की वर्क फाइल

हाल ही में अनन्या पाडें प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज़ हुए वेब शो 'कॉल मी बे' में नजर आई थीं. इसके अलावा, वह फिल्म CTRL का भी हिस्सा हैं. 

Similar News