अमृता शेरगिल की बायोपिक से रिप्लेस हुईं Ananya Panday, 'किल' फेम Tanya Maniktala आएंगी नजर!

राजकुमार राव के साथ फिल्म की बात है, तान्या ने स्वीकार किया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'जानकारी बाहर आ चुकी है, इसलिए यह खबर पूरी तरह गलत नहीं है.;

( Image Source:  Instagram : tanyamaniktala, amritashergirl, ananyapanda )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला पिछले सात सालों से लगातार अपने एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीत रही हैं. उन्होंने 2020 में आई सीरीज़ 'अ सूटेबल बॉय' से लोगों का ध्यान खींचा, और हाल ही में उनकी फिल्म 'किल' में उनका दमदार एक्टिंग भी खूब चर्चा में रहा. अब वे फिर से सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि उन्होंने अमृता शेरगिल की बायोपिक में अनन्या पांडे को रिप्लेस किया है और जल्द ही वे राजकुमार राव के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगी. 

इन चर्चाओं पर एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वास्तव में अनन्या पांडे की जगह ली है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि यह खबर कहां से आई है. उनका कहना था कि उन्होंने अमृता शेरगिल से जुड़ी किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में अब तक कुछ नहीं सुना है, इसलिए इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकतीं. 

राजकुमार राव ने की पुष्टि 

जहां तक राजकुमार राव के साथ फिल्म की बात है, तान्या ने स्वीकार किया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'जानकारी बाहर आ चुकी है, इसलिए यह खबर पूरी तरह गलत नहीं है. पर सच कहूं तो मुझे खुद को इस बात के लिए तैयार करने का मौका नहीं मिला कि मेरे साथ अब ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स होंगे. मुझे यह सोचकर अच्छा लग रहा है कि आखिरकार मेरी मेहनत रंग ला रही है.'

अपनी सक्सेस से खुश हैं एक्ट्रेस 

तान्या ने यह भी बताया कि वह अपनी सफलता के लिए बेहद आभारी हैं क्योंकि उन्होंने इसके लिए लम्बे समय तक लगातार मेहनत की है. उनके शब्दों में, 'कभी न कभी यह होना ही था. मैं इस सफर के लिए तैयार थी, और अब जब यह सच हो रहा है, तो मुझे बेहद खुशी और सेल्फ -सटिस्फैक्शन महसूस हो रहा है.'

मुझे खुद पर भरोसा है

अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हुए तान्या ने बताया कि वे अब तक अपने करियर के दौरान दिल्ली में रहती थी. मुंबई केवल शूटिंग के दौरान आती-जाती थीं, लेकिन अब उन्होंने आखिरकार मुंबई शिफ्ट होने का फैसला ले लिया है. उनका कहना है कि इस बदलाव को लेकर वे बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. इससे नई खुशियां और एक्साइटमेंट तो हैं ही, लेकिन थोड़ी घबराहट भी साथ आई है. मुझे भरोसा है कि मैं अच्छे लोगों के बीच हूं और अब मैं अपने रास्ते पर चल पड़ी हूं.'

कम्फर्ट माहौल की आती हैं याद 

उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि अब उन्हें अपने काम के साथ-साथ खुद की देखभाल करना भी सीखना पड़ रहा है. पहले घर पर सब कुछ तैयार रहता था, लेकिन अब उन्हें खाना बनाना, अपने दिन का मैनजेमेंट करना और घर संभालना खुद सीखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'यह सब मेरे लिए एक नई सीख है. इसमें मज़ा तो बहुत है, लेकिन कभी-कभी दिल्ली वाले कम्फर्ट माहौल की भी याद आती है.' तान्या ने स्वीकार किया कि दिल्ली हमेशा से उनका घर रहा है और वहीं उन्होंने अपना ज्यादा समय बिताया, लेकिन अब उन्हें एहसास हो रहा है कि बॉलीवुड में एक्टिव रहने और आगे बढ़ने के लिए मुंबई में रहना ज़रूरी है.

कौन थी अमृता शेरगिल

अमृता शेरगिल 20वीं सदी की एक भारत की पहली मॉडर्न फीमेल पेंटर और पायनियर आर्टिस्ट थीं, जिन्हें 'भारत की फ्रीदा काह्लो' भी कहा जाता है. उनका जन्म 30 जनवरी 1913 को हंगरी के बुडापेस्ट शहर में हुआ था. उनके पिता उमराव सिंह शेरगिल संस्कृत और फारसी के विद्वान और मां मेरी एंटोनेट गोट्समैन हंगरी की ओपेरा सिंगर थी. अमृता बचपन से ही आर्ट और म्यूजिक की ओर अट्रैक्ट थी और उन्होंने बहुत छोटी उम्र से पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था. उन्होंने महज 28 साल की उम्र में काफी प्रसिद्धि पा ली थी. 1934 में 'यंग गर्ल्स' पेंटिंग के लिए 'सैलून द पेरिस' में गोल्ड मेडल जीता वह इसी साल में वह भारत लौटी थी. भारत आकर दक्षिण भारतीय गांवों, बाजारों, औरतों की पेंटिंग बनाई जिसे उन्होंने गांव की औरतें, ब्राइड्स टॉयलेट, थ्री गर्ल्स जैसे चित्रों में गरीबी, दुख, और गरिमा को दर्शाया। 5 दिसंबर 1941 को में उनका निधन हो गया, लेकिन इतने छोटे समय में भी उन्होंने कला की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी. 

Similar News