तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के आरोपों पर Ananya Nagalla का पलटवार, कहा- मैंने कभी इसका सामना नहीं किया
अनन्या नागल्ला तब डिफेंस हो गईं जब एक रिपोर्टर ने दावा किया कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में हर महिला एक्टर्स को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने दावा किया कि जब भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में किसी महिला एक्ट्रेस को मौका दिया जाता है तब उनसे कमिटमेंट मांगी जाती है.;
तेलगु एक्ट्रेस अनन्या नागल्ला हाल ही में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बारे में पूछे जाने पर उस वक्त डिफेंस हो गई. जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनकी अपकमिंग फिल्म 'पोटेल' के लिए एक प्रेस मीट में कास्टिंग काउचिंग के बारें सवाल किया. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने दावा किया कि जब भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में किसी महिला एक्ट्रेस को काम का मौका दिया जाता है तब उनसे कमिटमेंट मांगी जाती है. रिपोर्टर ने यह भी दावा किया कि इंडस्ट्री के अंदरूनी सोर्स ने उसे बताया है कि इसके लिए कमिटमेंट पर हस्ताक्षर किए गए हैं और एक्टर्स का पारिश्रमिक इस पर भी निर्भर करता है कि वे इसके लिए सहमत हैं या नहीं.
यह 100% गलत है
ये सुनते ही अनन्या डिफेंस हो गईं और बोलीं, 'यह सवाल पूछते समय आप इतने कॉंफिडेंट कैसे हैं? जब रिपोर्टर ने इस मुद्दे पर और जोर दिया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, यह 100% गलत है, और मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है. हां, मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि इंडस्ट्री में ऐसा हो सकता है. लेकिन हम हमेशा केवल निगेटिव चीजों को ही देखते हैं. यह कहना बकवास है कि कमिटमेंट के बिना कोई मौका नहीं देता यह पूरी तरह से बकवास है.'
अनुभव के आधार पर जवाब दे रही हूं
हालांकि रिपोर्टर अनन्या को बताते हुए कहा कि वह सिर्फ वहीं पूछ रहे हैं जो उन्होंने इंडस्ट्री में सुनी है. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'जैसा आप इंडस्ट्री में सुनी हुई बातों पर सवाल उठा रहे हैं उसी तरह मैं अपने अनुभव के आधार पर जवाब दे रही हूं.' यह ऐसे समय में आया है जब हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कमियां उजागर हुई थीं. कथित यौन उत्पीड़न से लेकर श्रमिकों के शोषण तक, रिपोर्ट में मॉलीवुड में कथित खराब कामकाजी परिस्थितियों का विवरण दिया गया है.
रिपोर्ट जारी होने के बाद, सामंथा रुथ प्रभु और सिनेमा कलेक्टिव (डब्ल्यूसीसी) की अन्य महिलाओं के सदस्यों ने तेलंगाना सरकार से वर्षों पहले उन्हें सौंपी गई रिपोर्ट के निष्कर्षों को प्रकाशित करने का आग्रह किया। कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर हाल ही में एक सहकर्मी ने बलात्कार का आरोप लगाया था जब वह नाबालिग थीं। इन आरोपों के बाद उनका राष्ट्रीय पुरस्कार रद्द कर दिया गया है.