पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में 8 साल के बच्चे की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर लड़ रहा जंग

Pushpa 2 Screening Stampede Case: हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में एक भयानक भगदड़ मच गई थी. इस दौरान भगदड़ का शिकार एक महिला और उसका बेटा हुआ. महिला की तो जान चली गई, वहीं अब उसका बेटा जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है. इस हादसे के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 14 दिन की बेल पर रिहा कर दिया.;

( Image Source:  Social Media- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 18 Dec 2024 10:31 AM IST

Pushpa 2 Screening Stampede Case: 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक भयानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में रेवती नामक एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनका 8 साल का बेटा श्री तेजा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना दर्शाती है कि जब फिल्म का क्रेज इतना बढ़ जाए, तो घटनाएं कितनी खतरनाक हो सकती हैं. बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया, और उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

महिला की मौत और बच्चे की हालत गंभीर

इस भगदड़ में रेवती की मौत दम घुटने के वजह से हुई. उनकी जान बचाई नहीं जा सकी, जबकि उनका बच्चा श्री तेजा अब भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हॉस्पिटल ने 9 दिसंबर को एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि श्री तेजा को बार-बार बुखार आ रहा है, और वह अभी भी पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में वेंटिलेटर पर हैं.

स्टेंटमेंट में आगे लिखा है- "वो हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है और ट्यूब फीडिंग कंज्यूम कर रहा है. हालांकि, उसे रुक-रुक कर बुखार है, वो एक अल्टर्ड सेंसोरियम में रहता है और डिस्टोनिक हरकतें करता है." सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी

इस हादसे के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 14 दिन की बेल पर रिहा कर दिया. गिरफ्तारी के बावजूद, अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को मदद देने के लिए 25 लाख रुपए की राशि दी थी. जेल से रिहा होने के बाद भी उन्होंने यह वादा किया कि वे हर संभव तरीके से पीड़ित परिवार की मदद करेंगे.

Similar News