KBC 16: कभी नौकरी के लिए दर-दर भटकते थे अमिताभ बच्चन, स्ट्रगल के दिनों का सुनाया किस्सा

अमिताभ बच्चन का सुपरस्टार बनना आसान नहीं था. इस शोहरत को पाने के लिए उन्होंने बेहद मेहनत की है. एक समय था, जब बिग बी नौकरी की तलाश में दूर-दूर भटकते थे. उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन इतने बड़े स्टार बन जाएंगे.;

( Image Source:  Instagram/amitabhbachchan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

अमिताभ बच्चन पिछले कई सालों से केबीसी होस्ट कर रहे हैं. इस शो में सेलेब से लेकर एक आदमी तक शामिल होता है. जहां अक्सर बिग बी अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते हैं. अपकमिंग एपिसोड में छत्तीसगढ़ के निशांत जायसवाल हॉट सीट पर बैठेंगे. इस दौरान महानायक ने शुरुआती दिनों में काम पाने के अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. अमिताभ बच्चन का फर्श से अर्श तक का सफर आसान नहीं था. एक समय जब उन्हें नौकरी के लिए दर दर भटकना पड़ा.

कंटेस्टेंट ने सुनाई कहानी

खेल के दौरान निशांत ने बताया कि कैसे वह कई बार कौन बनेगा करोड़पति के ग्राउंड ऑडिशन में पहुंचे, लेकिन कभी सेलेक्ट नहीं हुए. इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे एक दिन वह हॉट सीट पर आने की इच्छा से विले पार्ले स्टेशन से अमिताभ बच्चन के घर तक अपना छोटा सा बैग लेकर चले गए. उन्होंने खुलासा किया कि वह श्री बच्चन के घर के बाहर खड़े थे और मन ही मन खुद से कह रहे थे कि इस बस मुझे केबीसी पर बुला लें.

नौकरी के लिए पैदल भटकते थे बिग बी

इस पर बिग बी को अपने पुराने दिन याद आ गए. उन्होंने कहा मैंने पैदल चलकर सड़कें नापी हैं. ऐसा नहीं है कि मैंने केवल कार से ही सफर किया है. आपके पास कम से कम एक बैग तो होता था. मेरे पास तो वह भी नहीं था. जब मैं नौकरी की तलाश में जाता था, तो मैं स्टेशन पर उतर जाता था और हर जगह पैदल ही जाता था. इसलिए मुझे पता है कि सब कुछ कहां है और वहां कैसे पहुंचना है. इसके आगे उन्होंने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह जलसा एक दिन मेरा होगा!

अमिताभ बच्चन के बारे में

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. यह 80 की उम्र में भी बेहद फिट हैं. इतना ही नहीं, आज भी बिग बी की फिल्में हिट होती हैं. अमिताभ बच्चन अक्टूबर में रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे. इससे पहले वह Kalki 2898 AD फिल्म का हिस्सा थे. यह फिल्म साइंस-फाई एक्शन-थ्रिलर है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन, सास्वत चटर्जी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

Similar News