तलाक की अफवाहों के बीच Aishwarya Rai Bachchan ने फ्लॉन्ट की अपनी वेडिंग रिंग, यूजर्स ने दी शादी बचाने की सलाह

लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें है. अब इस बीच एक्ट्रेस ने एक इवेंट में अपनी वेडिंग रिंग पहनकर अफवाहों पर विराम लगा दिया है. हालांकि इसके बावजूद कुछ यूजर्स ने उन्हें उनकी शादी बचाने की सलाह दी है और कहा है कि परिवर्तन ही जीवन का सत्य है.;

Image From Instagram : aishwaryaraibachchan_arb
By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Sept 2024 1:32 PM IST

पिछले साल पेरिस फैशन वीक में पूरी तरह से गोल्डन ऑउटफिट अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पेरिस लौट आई हैं और लोरियल पेरिस फैशन वीक 2024 में रनवे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या के साथ पेरिस पहुंचीं. जहां दोनों का एक इवेंट प्लेस में एंट्री करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

हाल ही में अपनी शादी की अंगूठी के बिना फोटो खिंचवाने वाली एक्ट्रेस ने अपनी शादी में दरार के बारे में सभी अटकलों को खत्म कर दिया, क्योंकि वह फिर से अंगूठी पहने हुए थीं. क्लिप में ऐश्वर्या को हंसते हुए दिखाया गया है, जब वह फैशन शो की टीम द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के बाद इवेंट प्लेस में एंटर करती हैं. पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक जींस में प्यारी लग रही आराध्या अपनी मां के साथ चलती हैं. मल्टिपल ओवरकोट पहने ऐश्वर्या अपने खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

तलाक की थी अफवाहें

बता दें कि पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के अलग होने की अफवाहें हैं. कथित तौर पर कपल की शादी तलाक के कगार पर आ गई है. हालांकि अब ऐश्वर्या ने अपनी शादी की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया है. वहीं कुछ फैंस और यूजर्स ने ऐश्वर्या को उनकी शादी बचाने और बेटी आराध्या को उसका बचपन जीने की सलाह दी है.

बेटी को पी.ए. मत बनाओ

एक यूजर ने लिखा, 'ऐश, तुमने अपनी रॉयल ब्यूटी को रॉयल लाइफ के साथ जी लिया है, अब शांतिपूर्वक समय बिताओ, बेटी की पढ़ाई और उसकी एम्बिशन पर ध्यान दो, उसे अपना पी.ए. मत बनाओ और याद रखो परिवर्तन ही जीवन का सत्य है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कृपया अपनी बेटी को उसका बचपन जीने दो.'

हाल ही में मिला अवार्ड

पेरिस जाने से पहले ऐश्वर्या और आराध्या साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) 2024 के लिए दुबई में थीं. जहां ऐश्वर्या ने 'पोन्नियिन सेलवन: II' (2023) में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवार्ड जीता. इस अवार्ड इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें आराध्या अपनी मां को सम्मानित होते हुए देख बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आ रही थी. 

Similar News