'यह बचेगी नहीं...' Ameesha Patel हो गई थी इस फिल्म के सेट पर बेहोश, लोगों को लगा था की मर गई हैं एक्ट्रेस

एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने शेयर किया कि 'गदर' की शूटिंग के दौरान वह बुरी तरह से बेहोश हो गई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे क्रू को उसे गर्म रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, यहां तक ​​कि उसके पैरों पर ब्रांडी रगड़ने और उसे पीने के लिए भी दिया गया.;

( Image Source:  Instagram : ameeshapatel9 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर 'गदर 2' (Gadar 2) साल 2023 की ब्लॉकबस्टर साबित रही. इस फिल्म में सनी ने तारा सिंह और अमीषा ने सकीना की दोहरी भूमिका निभाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि कैसे एक सीन को शूट करने के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से कितनी तकलीफ हुई थी कि वह सेट पर बेहोश हो गई और लोगों को लगा कि अब वह बचेंगी नहीं.

जार्प मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा ने शेयर किया, 'मैं मेंटली और फिजिकली बहुत थक गई थी. जब मैंने अनिल शर्मा जी से बात की थी, तो मैंने कहा था, 'अनिल जी, मैं बीमार पड़ जाउंगी आप प्लीज़ मेरे लिए गर्म पानी ही रखना. उन्होंने कहा था, 'हां, गर्म पानी होगा, चिंता मत करो. हालांकि, जब मैं शॉट के लिए गई, तो मैंने एक पतली कॉटन सलवार कमीज पहन रखी थी... हीरोइन के साथ यही समस्या है, हीरो को अपने कुर्ता पायजामा के नीचे जैकेट और लेग वार्मर पहनते हैं. हम ऐसा नहीं कर सकते... पहली बार जब उस पर पानी की बौछार की गई, तो मैं चौंक गई क्योंकि यह बहुत ठंडा था.'

तीन चार घंटे तक रही बेहोश 

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे क्रू को उसे गर्म रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, यहां तक ​​कि उसके पैरों पर ब्रांडी रगड़ने और उसे पीने के लिए भी दिया गया. हालांकि, उनके प्रयासों के बावजूद, अमीषा की हालत बिगड़ती गई और आखिरकार वह बेहोश हो गई. अमीषा ने कहा, 'जब मैंने सीन पूरा किया, जिसके बारे में लोगों को नहीं पता, लेकिन मेरे स्टाफ को पता है. उन्हें मुझे उठाकर मेकअप वैन में ले जाना पड़ा. मैं बेहोश थी, मैं तीन से चार घंटे तक नहीं उठी लोगों को लगा कि मैं मर चुकी हूं. सचमुच, मैं उस स्थिति में पहुंच गई थी जहां लोग कहने लगे थे, वह नहीं बचेगी.

सपोर्ट पिलर साबित हुए थे सनी 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ऊनी कंबल में लपेट दिया था जब मैं आखिरकार चार घंटे बाद उठी और अपनी आंखें खोलीं, तो मुझे लगा, 'मैं कहां हूं?' मैं पूरी तरह से खो चुकी थी. मुझे कुछ भी याद नहीं था कि उन चार घंटों में मेरे साथ क्या हुआ था. जब मैं होश में आई, तो मेरी टीम, यूनिट के लोगों ने राहत की सांस ली. इस उथल-पुथल के बीच, अमीषा के को-एक्टर सनी देओल सपोर्ट पिलर साबित हुए. एक्ट्रेस को याद है कि कैसे तारा सिंह का लीड रोल निभाने वाले सनी ने उस कठिन समय में उनकी देखभाल की थी. 

Similar News