Aman Gupta ने इंडस्ट्री के इस स्टार का किया अच्छे दिखने का भंडाफोड़, कहा- सच्चाई जल्द सामने आएगी
boAt फाउंडर ने याद किया कि कैसे उनकी कंपनी ने एक फिल्म स्टार को अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था, लेकिन वह उसके रवैये से हैरान थे.;
इंटरप्रेन्योर और 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के जज अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने एक भारतीय फिल्म स्टार के बारे में अपने हालिया बयान से एक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपने एक बयान में एक फिल्म स्टार को एरोगेंट पर्सन करार दिया है. अमन ने दोस्तकास्ट पर इस स्टार के बारे में बात की, एक पॉडकास्ट जिसमें वह साथी 'शार्क' अनुपम मित्तल के साथ दिखाई दिए.
पॉडकास्ट पर बोलते हुए, boAt फाउंडर ने याद किया कि कैसे उनकी कंपनी ने एक फिल्म स्टार को अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था, लेकिन वह उसके रवैये से हैरान थे. अमन गुप्ता ने कहा, 'हमारे पास यह स्टार हमारे ब्रांड एंबेसडर के तौर पर था. वह अत्यंत एरोगेंट पर्सन था. खबरों में मैंने हमेशा उनके बारे में अच्छी बातें ही सुनी थी. लोगों ने केवल यह लिखा कि वह बेहद स्वीट और काइंड नेचर के हैं.... वे अक्सर पोप और उनके फैंस के साथ उनके अच्छे बिहेवियर का जिक्र करते थे.'
मुखौटा जल्द ही उठ जाएगा
गुप्ता ने आगे कहा, 'वह इकोनॉमी क्लास में सफर करते हैं, लेकिन उनका जब उन्होंने हमारे साथ काम किया तो उनका एटीट्यूड बिल्कुल अपोजिट था. इस अनुभव ने मुझे सिखाया कि आज लोगों ने हंबल होने की कला में महारत हासिल कर ली है.' इंटरप्रेन्योर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि यह मुखौटा जल्द ही उठ जाएगा और जनता जल्द ही स्टार की रियलिटी देख लेगी. हालांकि, भारतीय काफी होशियार हैं. एक न एक दिन उन्हें हकीकत का पता चल ही जाएगा. वे एक सच्चे व्यक्ति और एक दिखावटी व्यक्ति के बीच अंतर को समझते हैं. वे जल्दी ही समझ जाते हैं कि किस हीरो में एरोगेंट, एटीट्यूड, स्टाइल और रिज़ है.'
दिलजीत दोसांझ या कार्तिक आर्यन
हालांकि अमन गुप्ता ने सवाल में फिल्म स्टार का नाम नहीं बताया, लेकिन जैसे ही क्लिप ऑनलाइन पोस्ट की गई, इंटरनेट ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह कौन हो सकता है. क्लिप को रेडिट पर शेयर किया गया था, जहां एक कॉमेंट सेक्शन में तर्क दिया गया कि यह पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अतीत में boAt का सपोर्ट किया है. एक अन्य यूजर ने तर्क दिया कि इसकी जगह कार्तिक आर्यन भी हो सकते हैं.' एक ने लिखा, 'यह दिलजीत या कार्तिक होना चाहिए. दोनों ने boAt का सपोर्ट किया है और हंमल इमेज के लिए जाने जाते हैं.' न्यूज़ आर्टिकल्स की कई अन्य शेयर की गई क्लिप में बताया गया है कि कैसे दोनों सितारों को 'इकोनॉमी क्लास में सफर करने' के लिए कहा गया है, जैसा कि अमन ने अपने बयान में जिक्र किया है.