आखिर क्यों अल्लु अर्जुन की फिल्म Pushpa 2:The Rule की बदली रिलीज डेट?

अल्लु अर्जुन की फिल्म Pushpa 2:The Rule, 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की डेट को बदल दिया गया है. अल्लु अर्जुन की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना होंगी. साथ ही, इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.;

( Image Source:  Instagram/alluarjunonline )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Oct 2024 4:59 PM IST

अल्लु अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइडेट हैं. वहीं, इस फिल्म के गाने, पोस्ट, टीजर और कुछ झलकियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं. पुष्पा 2 का क्रेज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में 'सुसेकी' ट्रैक ने यूट्यूब पर 250 मिलियन व्यूज बटोरे हैं, जो दिखाता है कि अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है.

पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन अब डेट बदल दी गई है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे स्टार्स नजर आएंगे. चलिए जानते हैं कब आप थिएटर्स में देख पाएंगे यह फिल्म. साथ ही इसकी तारीख को क्यों बदली गई?

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

पुष्पा 2: द रूल के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी और यालामंचिली रविशंकर में डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ फिल्म की रिलीज पर चर्चा करने के लिए हैदराबाद में एक प्रेस मीट होस्ट की थी. फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन ने बताया कि रिलीज डेट एक दिन पीछे कर दी गई है.

क्यों बदली रिलीज की डेट?

इसके आगे उन्होंने कहा डेट में बदलाव इसलिए किया गया है ताकि, ताकि अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर इसे एक लंबा हफ्ता मिल सके, जहां यह 4 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि तेलुगु राज्यों में दिसंबर को ‘ड्राई मंथ’ माना जाता है, क्योंकि ज़्यादातर लोग जनवरी में संक्रांति रिलीज़ का इंतज़ार करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, “अखंडा और एनिमल इस बात के अच्छे उदाहरण हैं कि दिसंबर में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कैसे की जा सकती है. हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते थे कि फिल्म की रिलीज़ के लिए हमें ज्यादा IMAX स्क्रीन मिलें. हमें उम्मीद है कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी.”

पुष्पा 2: द रूल के बारे में

2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज़ के सीक्वल में अनसूया भारद्वाज, धनंजय, सुनील, राव रमेश, अजय और अन्य स्टार्स अपने रोल को दोहराते हुए नज़र आएंगे.पहली फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु के 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' की तरह सीक्वल में भी एक स्पेशल नंबर होगा, जिसके लिए एक्टर को चुनना अभी बाकी है.

Similar News