Neetu Kapoor के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोली Alia Bhatt, सास ने शादी वाले दिन समझाई ये बात
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने नवंबर 2023 में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया, अब एक्ट्रेस ने एक चैट शो के दौरान अपनी सास और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. आलिया ने इस दौरान शेयर किया कि आखिर वह कौन सी बात थी जो नीतू ने उन्हें शादी वाला दिन समझाई थी.;
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 2022 में अपनी शानदार शादी की तस्वीरें जारी करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में अपने आवास 'वास्तु' में शादी की थी. मिर्ची प्लस के लिए करीना कपूर के साथ एक नई बातचीत में, आलिया ने अपनी सास नीतू कपूर के साथ अपने स्ट्रांग बॉन्ड के बारे में बात की.
चैट के दौरान, जब करीना ने आलिया से पूछा कि वह कपूर कौन है जिसे वह वास्तव में पसंद करती हैं, तो आलिया ने अपनी सास नीतू कपूर का नाम लिया. उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ सालों में हमें वास्तव में एक नेचुरल, ऑर्गनिक दोस्ती मिली है. पिछले छह महीनों में यह और भी गहरी हो गई है. जब मैं लोरियल के लिए वॉक कर रही थी और उन्होंने कहा कि वह शो के लिए आना चाहती है. जब मैं वॉक कर रही तो वह सबसे ज़ोर से हूटिंग कर रही थी. यह ऐसा था जैसे मैं स्कूल में वापस आ गई हूं और वहां अपनी मां को देख रही हूं.'
आलिया को बताई थी यह बात
आलिया ने आगे कहा, 'मुझे याद है जब हमारी शादी हो रही थी तो उन्होंने कहा था, 'तुम मेरी बहू हो और मैं तुम्हारी सास हूं, लेकिन मेरी सबसे खूबसूरत दोस्ती मेरी सास के साथ थी. वह कृष्णा आंटी और उनके साथ बिताए पलों के बारे में बहुत प्यार से बात करती है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहू के साथ भी यही चाहती हूं. वह रियल में बहुत अच्छी है और पॉजिटिविटी और आशा से भरी हुई है.'
इस फिल्म में आएंगे नजर
रणबीर और आलिया ने अयान मुखर्जी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' के प्री-प्रोडक्शन के दौरान डेटिंग शुरू की. उन्होंने 2022 में अपने मुंबई आवास पर एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. साल 2023 में इस कपल ने बेटी राहा का स्वागत किया. रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रणबीर, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के साथ फिर से पर्दे पर आएंगे.
'जिगरा' का कलेक्शन
वहीं हाल ही में आलिया की 'जिगरा' रिलीज हुई है. इस फिल्म में भाई-बहन के रिश्ते की प्रेम कहानी को बखूबी दिखाया गया है. पहले और दूसरे दिन 'जिगरा' के कलेक्शन से फिल्म औसत उम्मीदों पर खरी उतरी। लेकिन जिगरा रिलीज के तीसरे दिन दमदार वापसी करने में नाकाम रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा ने रविवार को करीब 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि दूसरे दिन के मुकाबले कम है. इस तरह ओपनिंग वीकेंड कमाई के लिहाज से औसत रहा है.