ज्यादा बच्चों की प्लानिंग में हैं Alia Bhatt , फिल्म Jigra के प्रमोशन में बताई एक्ट्रेस ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन इस बीच प्रमोशन दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारें में बात की और यह भी बताया कि वह अपनी बेटी राहा को अपनी कौन सी फिल्म दिखाना चाहती है. बता दें कि फिल्म 'जिगरा' आलिया ने वेदांग की बहन की भूमिका में नजर आ रही है.;
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जिगरा' (Jigra) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना है जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वासन बाला की निर्देशित यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं हाल ही में IMDB को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारें में बात की थी.
IMDb को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं और फिल्में करूंगी, न सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर बल्कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी, ज्यादा बच्चों की प्लानिंग करूंगी और भी बहुत कुछ है जिसमें ट्रेवलिंग, हेल्थ और नेचर से भरपूर लाइफ शामिल है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी बताया वह अपनी बेटी राहा कपूर को अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' दिखाना चाहती है.
अपनी परफॉरमेंस पसंद नहीं
आलिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि शायद 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' मेरे लिए बेहतर फिल्म होगी जिसे मैं राहा को दिखाना चाहूंगी. सच कहूं तो ये वो फिल्म है जिसमें मैं बहुत छोटी थी, बच्चों को भी पसंद आएगी.' आलिया ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, 'हालांकि मुझे इस फिल्म में अपनी परफॉरमेंस पसंद नहीं है. लेकिन इस फिल्म में अच्छे-अच्छे सॉन्ग है जो मेरी बेटी को पसंद आएंगे। इसके बाद मैं चाहती हूं कि वह रणबीर की फिल्म 'बर्फी' जरूर देखें.
बहन की दमदार भूमिका में अलिया
बता दें कि साल 2022 में आलिया एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. वहीं साल 2023 इस कपल ने बेटी राहा का स्वागत किया था. वहीं बात करें आलिया की फिल्म 'जिगरा' की तो इस फिल्म में एक्ट्रेस ने वेदांग की बहन की भूमिका निभाई है. जो विदेश के जेल में बंद अपने भाई को निकालने में हर मुमकिन कोशिश करती है.
'जिगरा' का कलेक्शन
फिल्म 'जिगरा' यह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से सिनेमाघरों में टकराई है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग स्लो रही. अब सैकनिल्क ने पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं. इस हिसाब से फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 1.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.