एक्टर अक्षय कुमार बन गए सच्चे इंडियन, छोड़ी कनाडा की सिटीजनशिप
हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. अक्षय पान मसाला के ऐड और सिटीजनशिप को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं. अब आखिरकार कनाडा की नागरिकता को लेकर एक्टर ने खुलकर बात की है. अब अक्षय कुमार सच्चे भारतीय बन चुके हैं.;
एक्टर अक्षय कुमार कनाडाई सिटीजनशिप को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. अब एक्टर ने साबित कर दिया है कि वह दिल, दिमाग और आत्मा से भारतीय हैं, क्योंकि अब उनके पासपोर्ट पर भी यही लिखा है. बता दें कि पिछले साल अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ दी और भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया, जिसके बारे में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में बात की.
सोनल कालरा के साथ एक सेशन में अक्षय से उनके इस फैसले के सही समय के बारे में पूछा गया. सोनल ने उनके लिए एक फैन का मैसेज पढ़ा, जिसमें लिखा था कि अक्षय दूरदर्श होने चाहिए, जो यह देख सके कि भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब होने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस पर एक्टर ने कैसे रिएक्ट किया.
अक्षय ने सिटीजनशिप को लेकर कही ये बात
इस सवाल के जवाब पर अक्षय ने हंसते हुए कहा, “किसी बाबा ने नहीं यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद था. मैं चुप चाप निकल गया. इसके आगे एक्टर ने कहा- मैंने कोविड के दौरान बहुत पहले इसके लिए अप्लाई किया था. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सबसे पहले कनाडा की नागरिकता क्यों ली. उस समय मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं. सभी लोगों को काम करना चाहिए. मुझे अपने दोस्त के साथ कार्गो में कुछ काम मिल रहा था. लेकिन फिर मेरी दो फिल्में रिलीज होने वाली थीं और वे हिट हो गईं.फिर मुझे और भी हिट फिल्में मिलीं और मैं इसके बारे में भूल गया.
'मैं दिल, दिमाग और आत्मा से हूं इंडियन'
इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा मैं अपने दिमाग, दिल और अपनी आत्मा से एक भारतीय हूं. यह हमेशा रहेगा. इसलिए मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की, लेकिन करीब 3-4 साल पहले मैंने इस मंच पर कहा था कि मैं इसे छोड़ दूंगा. इसमें कुछ समय लगा और पिछले साल ठीक 14 या 15 अगस्त को मुझे अपना पासपोर्ट मिल गया. इससे पहले अक्षय ने अपने ऑफिशियल गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिससे साबित होता है कि उन्हें आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई है.