Akshay Kumar ने जया बच्चन को कहा 'बेवकूफ', आखिर आपस में क्यों भिड़े दोनों एक्टर?

जया बच्चन अक्सर ऐसी स्टेटमेंट देती हैं, जिनमें कॉन्ट्रोवर्सी हो जाती है. एक्ट्रेस ने अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को फ्लॉप बताया था. इस पर अब एक्टर ने कहा है कि कोई बेवकूफ ही होगा, जो ऐसी फिल्में नहीं देखेगा.;

( Image Source:  Instagram- akshaykumar )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 April 2025 3:46 PM IST

एक इंटरव्यू के दौरान जा बच्चन ने अक्षय कुमार की हिट फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के टाइटल का मजाक बनाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म का नाम सुन सीधे कह दिया था कि ये फिल्म पक्का फ्लॉप होगी. साथ ही, यह भी कहा कि वह ऐसे टाइटल वाली फिल्में कभी नहीं देखेंगी. खैर, अब अक्षय कुमार ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की प्रमोशन में बिजी हैं. जहां इस दौरान एक्टर से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें बुरा नहीं लगता जब दूसरे सेलेब्स उनकी फिल्म को क्रिटिसाइज करते हैं.

कोई बेवकूफ ही होगा...

इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि किसी ने उस फिल्म को क्रिटिसाइज किया होगा, क्योंकि पैड मैन जैसी फिल्मों को कोई बेवकूफ ही क्रिटिसाइज करेगा. आप ही बताइए, जैसे टॉयलेट: एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट , केसरी 1 बनी थी, केसरी 2 है. ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं, तो कोई बेवकूफ ही होगा जो इस फिल्म की आलोचना करेगा और मैंने यह फिल्म अपने दिल से बनाई है और एक फिल्म है जो लोगों को बहुत सारी चीजें बताती है, समझाती है. तो मुझे नहीं लगता किसी ने आलोचना की है'.

जया जी ने सही कहा होगा

इसके आगे अपने फॉलो-अप सवाल में अक्षय से पूछा कि जया बच्चन ने कहा कि था कि वह ऐसे टाइटल की फिल्में नहीं देखेंगी, तो इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा 'अब अगर उन्होंने कहा है तो फिर सही होगा, मुझे नहीं पता. अगर टॉयलेट: एक प्रेम कथा एक ऐसी फिल्म बनके मैंने कोई गलत काम किया है तो फिर, अगर वो कह रही हैं तो सही होगा.'

Similar News