किलर मास्क पहनकर जनता के बीच पहुंचे Akshay Kumar, जाना दर्शकों का रिव्यू | Video Viral

हाउसफुल 5 में एक ऐसा ट्विस्ट है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज़ किया गया है - हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B. निर्देशक तरुण मनसुखानी के मुताबिक, 'यह आइडिया साजिद नाडियाडवाला सर के पास करीब 30 सालों से था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

अक्षय कुमार की लेटेस्ट मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' 5 ने सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों को खूब गुदगुदाया और टिकट खिड़की पर भी जबरदस्त शुरुआत की. 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे नजर आए. 

फिल्म की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने एक मजेदार और अनोखा तरीका अपनाकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानी. उन्होंने ‘किलर मास्क’ पहनकर मुंबई के बांद्रा में हाउसफुल 5 का शो देखकर निकल रहे लोगों के बीच जाकर उनसे उनकी राय पूछीबिलकुल गुपचुप अंदाज़ में. 

अक्की ने शेयर किया वीडियो 

इस अनुभव का वीडियो अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में 'हाउसफुल' 5 शो से बाहर आने वाले लोगों का इंटरव्यू लेने और किलर मास्क पहनने का फैसला किया. पकड़ा जाने वाला था अंत में लेकिन भाग गया उससे पहले..' वीडियो में लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी यह पहचान नहीं पाता कि सवाल पूछने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही हैं. 

दो अलग अलग क्लाइमेक्स

हाउसफुल 5 में एक ऐसा ट्विस्ट है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज़ किया गया है - हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B. निर्देशक तरुण मनसुखानी के मुताबिक, 'यह आइडिया साजिद नाडियाडवाला सर के पास करीब 30 सालों से था. इस बार उन्होंने इसे हकीकत में बदल दिया. एक ही फिल्म के दो अलग क्लाइमेक्स शूट करना मेरे लिए बेहद इंट्रेस्टिंग था. इस आइडिया ने फिल्म को दोबारा देखने की इंट्रेस्ट बढ़ा दी है और दर्शक यह जानने के लिए फिर से टिकट बुक कर रहे हैं कि दूसरा क्लाइमेक्स कैसा है. 

बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत

'हाउसफुल' 5 ने पहले ही दिन भारत में 24 करोड़ की कमाई की, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रहा. दूसरे दिन यानी शनिवार को घरेलू कमाई बढ़कर 30 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे कुल भारत कलेक्शन 54 करोड़ हो चुका है. चेन्नई जैसे शहरों में फिल्म ने 52% ऑक्यूपेंसी के साथ काफी मजबूत पकड़ बनाई, जो हिंदी कॉमेडी फिल्मों के लिहाज़ से शानदार है. रविवार के कलेक्शन और भी अहम होंगे, क्योंकि वही यह तय करेंगे कि वीक डेज में फिल्म कितनी मजबूती से टिक पाएगी.

Similar News