Akhil Akkineni और Zainab Ravdjee का रॉयल वेडिंग रिसेप्शन, सितारों से सजी रही शाम, वायरल हुई तस्वीरें
शादी के कुछ दिन बाद, 8 जून को हैदराबाद में इस न्यूली मैरिड कपल के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पॉलिटिशियन और सोशल वर्क की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.;
तेलुगु सिनेमा के स्टार नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के बेटे अखिल अक्किनेनी ने 6 जून, 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड ज़ैनब रावजी के साथ बेहद निजी और पारंपरिक अंदाज़ में शादी रचाई. शादी का यह खास समारोह हैदराबाद स्थित उनके घर में सुबह 3:35 बजे संपन्न हुआ, जिसमें परिवार के बेहद करीबी लोग मौजूद थे.
नागार्जुन ने इस शुभ अवसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और लिखा, 'बेहद खुशी के साथ, अमला और मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे प्यारे बेटे ने अपनी प्यारी ज़ैनब से हमारे घर पर एक खूबसूरत समारोह में शादी कर ली है, जहां हमारा दिल रहता है, हमने प्यार, हंसी और अपने सबसे प्रिय लोगों से घिरे एक सपने को सच होते देखा। हम आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं.'
हैदराबाद में हुआ ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के कुछ दिन बाद, 8 जून को हैदराबाद में इस न्यूली मैरिड कपल के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पॉलिटिशियन और सोशल वर्क की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस रिसेप्शन की तस्वीरें अन्नपूर्णा स्टूडियोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गईं, जिनमें कपल का स्टाइल और ग्रेस सबका ध्यान खींच रहा है. अखिल अक्किनेनी वाइट कलर के क्लासिक सूट में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे, जबकि ज़ैनब रावजी पीच रंग के लेसी फ्लोर-लेंथ गाउन में किसी परी से कम नहीं दिखी. उन्होंने अपने लुक को लटकते झुमकों और एक स्टेटमेंट नेकपीस के साथ खूबसूरती से कम्प्लीट किया। दोनों ने स्टेज पर नागार्जुन, अमला और ज़ैनब के माता-पिता के साथ पोज़ देते हुए हाथों में हाथ डाले भावनात्मक पल शेयर किया.
पूरा अक्किनेगी परिवार दिखा साथ
इस खास मौके पर नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धुलिपाला भी अक्किनेनी परिवार के साथ एक ग्रुप फोटो में नज़र आए. शोभिता लाल साड़ी और गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज़ में बेहद शालीन और स्टाइलिश दिखीं, जबकि चैतन्य फॉर्मल सूट में डैशिंग लगे. इस रिसेप्शन में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू, उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा ने भी अपनी अपीयरेंस दर्ज कराई. उन्होंने अखिल और ज़ैनब के साथ-साथ नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इसके अलावा, एक्टर सूर्या शिवकुमार, निर्देशक वेंकी एटलुरी, भारत के फॉर्मर वाईस प्रेसिडेंट एम. वेंकैया नायडू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जैसे गणमान्य लोग भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए और न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद दिया.
सूफी नाइट बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन
रिसेप्शन के अगले दिन, सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक और खास झलक वायरल हुई. अखिल और ज़ैनब की सूफी नाइट की तस्वीरें। इस नाइट में ज़ैनब ने फ्लोरल प्रिंटेड फुल लेंथ गाउन और भारी स्कर्ट पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने मांगटीका और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ एक्सेसराइज़ किया था. वहीं, अखिल नेवी ब्लू शेरवानी में शाही अंदाज़ में दिखे। एक तस्वीर में ज़ैनब ने अखिल की बाह थाम रखी थी और कैमरे की तरफ अपनी मेहंदी से सजी हथेली और उंगली की रिंग फ्लॉन्ट करती नज़र आईं।