10 साल से रिलीज के लिए अटकी थी Ajay Devgn की फिल्म 'Naam', इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

अजय देवगन की लंबे समय से पेंडिंग फिल्म 'नाम' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म अनीस बज़्मी के निर्देशन में साल 2014 में बनी थी. लेकिन एक प्रोड्यूसर के निधन से चीजे गड़बड़ हो गई और फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई. हालांकि अजय इन दिनों अपनी सिंघम अगेन से सुर्खियों में हैं जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.;

( Image Source:  Instagram : ajaydevgn )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 Oct 2024 11:15 AM IST

अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) और अजय देवगन (Ajay Devgn) दोनों की इस दिवाली पर 'भूल भुलैया' 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और 'सिंघम अगेन' (Singham Again) जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं. लेकिन इन दिनों फिल्म रिलीज के बाद अजय की एक और फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि यह एक पुरानी फिल्म है जिस पर उन्होंने एक दशक पहले काम किया था और अब यह सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

मचअवेटेड फिल्म 'नाम' 22 नवंबर को 10 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म मेकर्स ने शनिवार को इसकी अनाउंसमेंट की. 'नाम' अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित है, और रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्निग्धा मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के तहत अनिल रूंगटा द्वारा प्रोड्यूस्ड है। मेकर्स ने इस अनाउसमेंट के साथ शनिवार को फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया है. फिल्म में भूमिका चावला और समीरा रेड्डी लीड रोल में नजर आएंगी. यह फीचर फिल्म अजय और बज्मी के चौथे कोलैब्रेशन का प्रतीक है.

Full View

कर चुके है पहले भी काम

इससे पहले दोनों ने 1995 की एक्शन थ्रिलर 'हलचल', रोमांटिक-कॉमेडी 'प्यार तो होना ही था' (1998) और 2002 की साइकोलॉजी थ्रिलर 'दीवाने' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन उससे पहले, अजय 'सिंघम अगेन' में बाजीराव सिंघम की अपनी भूमिका को दोहराएंगे. यह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं. दूसरी ओर, बज्मी हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया' 3 के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन हैं. दोनों फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. जो 1 नवंबर को 'सिंघम अगेन' से सिनेमाघरों में टकराएगी.

10 साल बाद होगी रिलीज

बता दें कि इस फिल्म का निर्माण आज से 10 साल पहले यानी साल 2014 में हुआ था. प्रोड्यूसर्स की प्रेस नोट के मुताबिक एक्शन-ड्रामा एंटरटेनर की शूटिंग 2014 में की गई थी. लेकिन एक प्रोड्यूसर के निधन के कारण इसमें देरी हुई. सोर्स के मुताबिक फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल पाने के कारण फिल्म लंबे समय तक अधर में लटकी रही. फाइनेंसरों और डिस्ट्रीब्यूटर का समर्थन मिलने के बाद अब यह फिल्म रिलीज होगी.

Similar News