Ajay Devgn की सुपरहिट थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'Drishyam' 3 की रिलीज डेट हुई अनाउंस! जानिए अब तक की पूरी जानकारी
‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किए बल्कि ओटीटी पर भी जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल की. दोनों फिल्मों ने क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यूज़ बटोरे. अब देखना है कि 'दृश्यम 3' दर्शकों के दिलों दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कितनी कामयाब होगी.;
सस्पेंस, थ्रिल और इमोशन से भरपूर अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी 'दृश्यम' का तीसरा पार्ट अब आधिकारिक रूप से अपने रास्ते पर है. ‘दृश्यम 3’ को लेकर अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं, और अब यह खबर सामने आ चुकी है कि इस मचवेटेड फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. इस फ्रेंचाइज़ी के पहले दो हिस्से बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट रहे हैं.
अब निर्माता अभिषेक पाठक, जिन्होंने ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन किया था, ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्टिंग और प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. आज सुबह ही इसकी खबरें सामने आईं और कुछ घंटों बाद ही फिल्म एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए एक्सक्लूसिव जानकारी दी कि ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026, यानी गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म पैनोरमा स्टूडियोज और वायकॉम 18 स्टूडियोज के कोलैब से बनी है.
'दृश्यम' सीरीज की कहानी अब तक
‘दृश्यम’ सीरीज की कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखने वाली मर्डर मिस्ट्री और इमोशनल थ्रिल का बेहतरीन मिक्सचर रही है. पहला भाग (2015), जो मलयालम फिल्म पर बेस्ड था, जिसमें अजय देवगन ने एक आम आदमी विजय सलगांवकर की भूमिका निभाई थी. कहानी तब मोड़ लेती है जब उनकी बेटी एक पुलिस अफसर के बेटे को सेल्फडिफेन्स में मार देती है. विजय अपनी बेटी और परिवार को कानून से बचाने के लिए एक शानदार मास्टरप्लान बनाता है जिसमें वह परिवार को एक काल्पनिक पिकनिक पर ले जाने का नाटक करता है और पुलिस को धोखा देने के लिए ठोस सबूत गढ़ता है. वहीं 'दृश्यम 2' (2022) में दिखाया गया कि कैसे विजय ने बॉडी को पुलिस स्टेशन के नीचे गाड़ दिया और एक फिल्म की स्क्रिप्ट के बहाने से सबूत को भी छुपा लिया. इस बार कहानी में और भी ज्यादा सस्पेंस और ट्विस्ट थे, जिसने दर्शकों को चौंका दिया.
'दृश्यम 3' को लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट
फिल्म में अब यह देखने को मिलेगा कि क्या विजय सलगांवकर के गहरे राज से पर्दा उठेगा या नहीं? क्या पुलिस इस बार उसे पकड़ पाएगी? क्या नैतिकता और कानून के बीच की लड़ाई एक नए मोड़ पर पहुंचेगी?. निर्देशक अभिषेक पाठक के अनुसार, यह तीसरा भाग पिछले दोनों फिल्मों से कहीं अधिक रहस्यमयी, तनावपूर्ण और इमोशन से भरपूर होगा। हालांकि इस तीसरे भाग में भी मुख्य किरदारों की वापसी की पूरी संभावना है. अजय देवगन विजय सलगांवकर के रोल में, श्रिया शरण उनकी पत्नी नंदिनी के किरदार में, इशिता दत्ता बेटी अंजू के रोल में और तब्बू पुलिस अधिकारी के तौर पर.
फ्रेंचाइज़ी की सफलता
‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किए बल्कि ओटीटी पर भी जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल की. दोनों फिल्मों ने क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यूज़ बटोरे. जहां 2015 में आई 'दृश्यम' ने 110 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. वहीं 2022 में आई 'दृश्यम' 2 ने 230 करोड़ से अधिक कमाई की. इन आंकड़ों से साफ है कि दर्शकों को ये कहानियां बेहद पसंद आई हैं और तीसरे भाग से उम्मीदें और भी ज़्यादा हैं.
क्या होगा तीसरे पार्ट में?
निर्माताओं ने अभी तक कहानी को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह कहानी अब एक इंटरनेशनल एंगल ले सकती है, जिसमें पुलिस विजय को ट्रैक करने के लिए नई टेक्नोलॉजी और एजेंसियों का सहारा लेगी। ‘दृश्यम 3’ की रिलीज़ अभी डेढ़ साल दूर है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है।