'Mela' और 'Raja Hindustani' के लिए पहली पसंद थी Aishwarya Rai, इस वजह से छोड़ी फिल्म

साल 2000 में आई 'मेला' और 'राजा हिन्दुस्तानी' के लिए ऐश्वर्या राय पहली पसंद थी. जिसका खुलास खुद फिल्म डायरेक्टर ने किया है. जिनका कहना है कि उनका दिल ऐश्वर्या राय पर आ गया था. 7 जनवरी 2000 को रिलीज़ हुई मेला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. हालांकि 'राजा हिन्दुस्तानी' बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Jan 2025 5:50 PM IST

बॉलीवुड की सबसे प्लॉप फिल्म 'मेला' (Mela) उन आखिरी फिल्मों में से एक थी जिसमें ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बॉलीवुड छोड़ने से पहले काम किया था. फिल्म में उनके साथ आमिर खान (Aamir Khan) थे, जिसमें फैसल खान भी अहम भूमिका में थे. जैसा कि फिल्म ने हाल ही में अपनी 25वीं एनिवर्सरी मनाई, निर्देशक धर्मेश दर्शन ने पुष्टि की कि ट्विंकल फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. उनके दिमाग में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम था.

एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि क्या 'मेला' के लिए ऐश्वर्या राय पहली पसंद थीं? निर्देशक ने कहा, 'वह थीं. 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) में मेमसाब की भूमिका के लिए भी वह मेरी पहली पसंद थी. मेरा दिल उनपर आ गया था. लेकिन उन्हें उन्हें तुरंत 'मिस वर्ल्ड' के लिए जाना था. मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था क्योंकि मैं एक ऐसी एक्ट्रेस चाहता था जो अपना पूरा समय फिल्म और बॉलीवुड को दे सके. यह उनकी बड़ी कृपा थी कि उन्होंने इसे अपने दिल में नहीं रखा.'

Image From Movie 'Mela'(IMDB)

फिर फिल्म में किया कैमियो

उन्होंने फिल्म में ऐश्वर्या के कैमियो के बारे में भी बात की और स्टार स्टेटस के बावजूद छोटी भूमिका निभाने के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, 'उनके लेवल की एक हीरोइन ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ काम किया था. जो तुम कहो... फिर भी, वह सहमत हो गईं और उस सीन को शूट करने के लिए कुछ घंटों का सफर किया. उन्होंने यह भी जिक्र किया, 'मैं ऐसी महिलाओं से मिला हूं जिन्होंने मुझसे कहा, 'क्या सर; आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया.'

बुरी तरह फ्लॉप रही

7 जनवरी 2000 को रिलीज़ हुई मेला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. आमिर खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर और हिट 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए जाने जाने वाले धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित, 'मेला' एक्शन, रोमांस और ड्रामा के एनमिक्सड मिक्सचर  के कारण दर्शकों से जुड़ने में विफल रही. 'मेला' के ट्विंकल खन्ना कभी भी एक्टिंग की दुनिया में वापस नहीं लौटीं. हालांकि उन्होंने एक बार 'कॉफी विद करण' में बताया था कि उन्होंने अक्षय कुमार से कहा था कि अगर फिल्म फ्लॉप हो जाएगी तो ही वह उनसे शादी करेंगी,तब से, उन्हें एक ऑथर के रूप में सफलता मिली है और अक्सर अपने एक्टिंग करियर को भूलने योग्य भूमिकाओं से भरा होने का मजाक उड़ाती हैं.

Similar News