Aishwarya Rai ने हटाया सरनेम से 'Bachchan', दुबई इवेंट में फेमिनिज्म पर बोली यह बात
लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपने तलाक की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. इस बीच एक्ट्रेस दुबई में ग्लोबल विमेंस फोरम इवेंट का हिस्सा बनीं जहां मंच में उनके एन्ट्री के दौरान उनके नाम से बच्चन सरनेम हटा नजर आया.;
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तलाक की अफवाहों के कारण ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. गपशप के बीच एक्ट्रेस को दुबई में ग्लोबल विमेंस फोरम इवेंट का हिस्सा बनते देखा गया. दुबई वूमेंस फाउंडेशन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह वूमेंस एम्पावरमेंट को लेकर स्पीच दे रही है.
एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह इंडियन कल्चर में वहां बैठे लोगों को नमस्ते करते हुए अभिवादन किया. खलीज टाइम्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने मंच के क्लोसिंग सेशन के दौरान ग्लोबल लेवल पर महिलाओं को स्ट्रांग बनाने के सहयोग को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'यह शिखर सम्मेलन इस बात का उदाहरण है कि डिवर्स बैकग्राउंड की आवाजें बदलाव को प्रेरित करने, समानता को बढ़ावा देने और दुनिया भर में महिलाओं के लिए अवसर पैदा करने के साझा उद्देश्य के साथ एक साथ आती हैं.' मंच पर अपनी अपीरियसंस के अलावा, ऐश्वर्या ने सेल्फ-वर्थ और फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में एक स्ट्रांग मैसेज शेयर किया. क्लिप में, एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि अपनी सेल्फ-वर्थ के लिए खड़ा होना सच में बेहद जरुरी है क्योंकि इसे सिर्फ आप निर्धारित कर सकते हैं कोई और नहीं. स्ट्रीट हैरेसमेंट इससे कैसे निपटें? आंख मिलाने से बचे नहीं, सामने आई प्रॉब्लम का सीधा सामना करें और अपनी योग्यता से कभी समझौता न करें.'
एक्स हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह गैदरिंग सिर्फ एक इवेंट से कहीं ज्यादा है, यह एम्पावरमेंट की विरासत है, दुबई में ग्लोबाल वूमेंस मंच 2024 में यहां आना एक सम्मान, एक पूर्ण विशेषाधिकार है. ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल स्टार.' हालांकि उस वक़्त सबका ध्यान उनके नाम की ओर गया जहां सिर्फ ऐश्वर्या राय लिखा था और बच्चन सरनेम मिसिंग था. जिसने तलाक की अफवाहों को और भी हवा दे दी है.
तलाक पर यकीन
इस इवेंट में ऐश्वर्या ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं. जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद सुंदर दिख रही थी. हालांकि इंटरनेशनल इवेंट के दौरान बच्चन सरनेम न दिखाई देने से इस स्टार कपल के फैंस चिंतित हो गए हैं. जहां उनके कुछ फैंस ने तलाक की खबरों पर यकीन करना शुरू कर दिया है. वहीं कुछ यूजर्स ने सरनेम को हटाने की प्रोफेशनल वजह बताई है. वहीं एक यूजर का कहना है कि ऐश्वर्या को किसी सरनेम की जरूरत नहीं है. अन्य फैंस का कहना है कि बच्चन सरनेम के बिना भी उनकी एक अपनी पहचान है.
बेटी के बर्थडे से गायब रहें अभिषेक
बता दें कि साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे थें. दोनों की शादी को 17 साल हो गए है. वहीं हाल ही में आरध्या बच्चन ने अपना 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया जहां सेलिब्रेशन के दौरान ऐश्वर्या और उनकी मां नजर आए लेकिन अभिषेक बच्चन के नजर न आने से लोगों ने बड़ा सवाल किया। लंबे समय से चली आ रही तलाक की सुर्ख़ियों के बीच अभी तक ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.