Aishwarya Rai Bachchan के फैंस ने लगाया Alia Bhatt पर तस्वीरें क्रॉप करने का आरोप, यूजर्स ने कहा- जलती है

हाल ही में बॉलीवुड की क्वींस ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट लोरियल के लिए पेरिस फैशन इवेंट का हिस्सा बनीं. दोनों एक्ट्रेस ने वहां मौजूद सेलेब्स से कंधे से कंधा मिलाकर रैंप वॉक किया. लेकिन अब इवेंट से कुछ तस्वीरें आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे देखते ही ऐश्वर्या के फैंस उनपर इमेज क्रॉप का आरोप लगाया है.;

Image Source Instagram
Curated By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Sept 2024 12:08 PM IST

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने इस हफ्ते की शुरुआत में दुनिया भर के सबसे बड़े सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोरियल के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया. शो की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद आलिया ने खुद इंस्टाग्राम पर रात की कई तस्वीरें शेयर की.हालांकि अब ऐश्वर्या के कुछ फैंस आलिया पर उन्हें तस्वीरों से क्रॉप करने का आरोप लगा रहे हैं.

मंगलवार की रात आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लोरियल पेरिस रनवे से कई तस्वीरें शेयर कीं. हिंडोला पोस्ट में रनवे से उनके सिंगल शॉट्स के साथ-साथ केंडल जेनर समेत अन्य इंटर नेशनल सेलेब्स के साथ बॉलीवुड एक्टर्स के लंबे शॉट्स भी शामिल हैं. हालांकि फैंस ने नोट किया कि ऐश्वर्या - जिन्होंने रैंप वॉक भी किया था  वह ग्रुप फोटो का हिस्सा नहीं थीं. वास्तव में, कुछ लोगों ने बताया कि उनकी ड्रेस की आस्तीन तस्वीर के बाईं ओर दिखाई दे रही थी, जिसका मतलब था कि उन्हें तस्वीर से क्रॉप कर दिया गया था.

जानबूझकर किया क्रॉप

जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं ऐश्वर्या के फैंस ने आलिया पर जानबूझकर उनकी तस्वीरें क्रॉप का आरोप लगाया. Reddit पर एक ने लिखा, 'यह जलन को दर्शाता है.' एक्स हैंडल पर एक अन्य ने कहा, 'वह स्पॉटलाइट शेयर नहीं करना चाहती.' हालांकि बुधवार को, कुछ Reddit यूजर्स ने उन तस्वीरों को शेयर किया जो आलिया ने ओरिजनली पोस्ट की थीं. जिसमें देखा जा सकता है की क्रॉपिंग आलिया के द्वारा नहीं बल्कि गेटी एजेंसी ने की है. लेकिन एक्ट्रेस की फोटो बंच में देखा सकता है की एक तस्वीर में ऐश्वर्या नजर आ रही हैं.

रैंप पर रहा दोनों का जलवा

दोनों के लुक की बात की जाए तो ऐश्वर्या ने रेड सैटिन फिनिश बैलून मैक्सी ड्रेस पहनी थी. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स और फ्रिजी ओपन हेयरस्टाइल कैरी किया था. आलिया बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. उन्हें मेटैलिक सिल्वर बस्टियर पहने देखा गया, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पेयर किया था। इसे उन्होंने मिनिमल मेकअप और वेवी हेयर्स के साथ कैरी किया था। इस दौरान आलिया बेहद प्यारी लग रही थीं.

जहां ऐश्वर्या ने हाल ही में मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 2' में अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता, जिसके लिए वह चर्चा में हैं. वहीं आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन में बिजी हैं. जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Similar News