पेरिस फैशन वीक में अभिनेत्रि ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर बिखेरा बॉलीवुड का जलवा, शानदार आउटफिट में आए नजर

पेरिस फैशन वीक में बॉलीवुड का तड़का लगा जब अभिनेत्रि ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट ने अपने जलवे से सबका ध्यान खींचा. इन दोनों की उपस्थिति ने इस भव्य समारोह को और भी खास बना दिया. लोरियल की ब्रांड एंबेसडर के रूप में, आलिया और ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपनी चमक दिखाई. दोनों ने अपनी अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.;

Photo Credit- Social Media
By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 24 Sept 2024 1:58 PM IST

मुंबई : पेरिस फैशन वीक में बॉलीवुड का तड़का लगा जब अभिनेत्रि ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट ने अपने जलवे से सबका ध्यान खींचा. इन दोनों की उपस्थिति ने इस भव्य समारोह को और भी खास बना दिया.लोरियल की ब्रांड एंबेसडर के रूप में, आलिया और ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपनी चमक दिखाई. दोनों ने अपनी अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

आलिया, जो लोरियल परिवार की नई सदस्य हैं, मेटैलिक सिल्वर बस्टियर में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पहना था. उनके गीले बाल और गुलाबी होंठों का मेकअप उनके लुक को और बढ़ा रहा था. आलिया ने पेरिस रनवे पर चलते हुए दर्शकों को हाथ हिलाया और मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस दिया.

ऐश्वर्या का आकर्षण

वहीं, ऐश्वर्या ने लंबे समय से लोरियल की एंबेसडर होने का गौरव रखा है. वह ढीले साटन के लाल गाउन और बोल्ड लाल लिपस्टिक में नजर आईं. उनका लंबे घूंघट पर लोरियल की टैगलाइन "वी आर वर्थ इट" छपी हुई थी, जो हवाई शॉट में भी नजर आई. ऐश्वर्या ने फ्रांसीसी दर्शकों का अभिवादन नमस्ते करके किया.

अफवाहों पर विराम

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की चर्चाओं के बीच, ऐश्वर्या फैशन वीक में अपनी शादी की अंगूठी पहने हुए नजर आईं. हालांकि, यह साफ नहीं था कि यह उनकी असली शादी की अंगूठी थी या नहीं. लेकिन कई लोग इसे अलगाव की अफवाहों को खत्म करने का एक तरीका मान रहे थे.

आलिया की खुशी

सितंबर में, आलिया ने ऐश्वर्या के साथ लोरियल पेरिस की वैश्विक राजदूत के रूप में जुड़ने की खुशी साझा की. उन्होंने कहा, "मैं लोरियल पेरिस परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ. यह ब्रांड महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."

आलिया जल्द ही जिगरा, अल्फा, लव एंड वॉर और जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी, जबकि ऐश्वर्या ने हाल ही में पोन्नियिन सेल्वन: II में काम किया था.

Similar News