फैमिली वेकेशन से लौटे Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan, आराध्या ने की मॉम ऐश से ट्यूनिंग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चन परिवार ने खुद अपना सामान टर्मिनल से अंदर ले जाकर बाहर अपनी सुरक्षा टीम को सौंपा. इस दौरान अभिषेक ने हमेशा की तरह अपने हंबल नेचर से सबका दिल जीत लिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Aug 2025 12:08 PM IST

रविवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बेहद प्यारा और स्टाइलिश नज़ारा देखने को मिला. बॉलीवुड का चर्चित और चहेता बच्चन परिवार — ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या अपनी फैमली वेकेशल से लौटते हुए कैमरों में कैद हो गए. जैसे ही वे टर्मिनल से बाहर आए, फैंस और मीडिया का ध्यान पूरी तरह उन पर टिक गया. 

तीनों के ट्रैवल लुक में आराम और ग्लैमर का शानदार मेल था. ऐश्वर्या और आराध्या ने काले रंग के आउटफिट पहने थे, साथ ही मैचिंग काली टोपी भी लगा रखी थी, जिससे उनका 'मिनी-मी' मोमेंट और भी खास लग रहा था. अभिषेक ने भी कैज़ुअल कपड़ों के ऊपर लंबा ओवरकोट पहना था, जो उनके लुक में एक क्लासी टच जोड़ रहा था. दिलचस्प बात यह थी कि तीनों ने अपने कपड़ों में रंग और स्टाइल का एक तालमेल बनाए रखा, जिससे वे एकदम परफेक्ट फैमिली लुक में नज़र आए. 

हंबल नेचर से जीता ऐश्वर्या ने दिल 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चन परिवार ने खुद अपना सामान टर्मिनल से अंदर ले जाकर बाहर अपनी सुरक्षा टीम को सौंपा. इस दौरान अभिषेक ने हमेशा की तरह अपने हंबल नेचर से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ का गर्मजोशी से धन्यवाद किया और हाथ मिलाकर विदा ली. ऐश्वर्या चेहरे पर अपनी मशहूर प्यारी मुस्कान लिए अपने बैग को संभालते हुए आराध्या के साथ कार की ओर बढ़ी. आराध्या, जो अब 12 साल की हो चुकी है, बिल्कुल अपनी मां की कार्बन कॉपी लग रही थी. पूरे ब्लैक कलर का ट्रैकसूट, स्नीकर्स और मैचिंग टोपी में वह बेहद प्यारी दिख रही थी. दोनों मां-बेटी के घने और खुले बाल फोटोग्राफर्स के कैमरों में एक जैसे चमक रहे थे.

अफवाहों के बीच फिर एक और विराम 

एक दिल को छू लेने वाला पल तब देखने को मिला जब आराध्या, मुस्कुराते हुए अपने पापा की ओर दौड़ी और ऐश्वर्या ने भी मुस्कुराते हुए उस पल को संजोया. अभिषेक ने अपना सुरक्षात्मक रूप दिखाते हुए, पत्नी और बेटी को कार में बैठाने से पहले सुनिश्चित किया कि वे पूरी तरह सेफ हैं.  यह एयरपोर्ट पर एक साथ दिखना खास इसलिए भी था क्योंकि पिछले एक साल से इस कपल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थी. कई बार दोनों ने इन तलाक की अटकलों को सिरे से खारिज किया, लेकिन खबरें थमने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में एयरपोर्ट पर उनका यह खुशहाल और एकजुट लम्हा यही इशारा करता है कि बच्चन परिवार अपने रिश्तों और एक-दूसरे के साथ बिताए पलों पर फिर से पूरा ध्यान दे रहा है. 

Similar News