Aishwarya Rai ने 'देवदास' से लेकर 'गुजारिश' में किया शानदार अभियन, देखिए एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 1 नवंबर यानी आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत सी यादगार फिल्मोें में काम किया है. एक्ट्रेस अभी सुरंदता के साथ अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिसे फैंस आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं.;

( Image Source:  Credit- ANI )

Aishwarya Rai 51th Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्थियों में बनी हुई हैं. वह 1 नवंबर यानी आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक में हुआ था. वह हर साल करोड़ों कमाती हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ की बताई जाती है. ऐश्वर्या ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में निर्देशक मणिरत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा इरुवर से की थी. आज हम उनकी दस सबसे हिट मूवी की बात करेंगे.

हम दिल दे चुके सनम

यह फिल्म वर्ष 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. इसमें ऐश्वर्या ने नंदिनी का रोल प्ले किया था. जिसे पिता के छात्र समीर (सलमान खान) से प्यार हो जाता है. लेकिन वह एक नहीं हो पाते और नंदिनी की शादी वकील वनराज (अजय देवगन) से हो जाती है.

ताल

सुभाष घई के निर्देशन में बनी ताल फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. एक्ट्रेस ने मानसी का किरदार निभाया था, जो एक लोक गायिका है और प्रेमी मानव (अक्षय खन्ना के प्यार में पड़ जाती है.

हमारा दिल आपके पास है

ऐश्वर्या राय की यह फिल्म पर्दे पर वर्ष 2000 में लगी थी. जिसमें प्रीति व्यास (ऐश्वर्या) अविनाश (अनिल कपूर) के पास यौन उत्पीड़न के बाद घर से निकाले जान के बाद रहती है. इस दौरान वह एक-दूसरे की मदद करते हैं.

देवदास

साल 2002 में आई फिल्म देवदास ऐश्वर्या राय की देवदास अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्म रही है. यह शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित थी. जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली की देवदास मुखर्जी (शाहरुख खान) की कहानी है, जो पारो (ऐश्वर्या) से बहुत प्यार करता है. लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाते हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका निभाई है.

रेनकोट

यह फिल्म 2004 में आई थी. फिल्म कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. जिसमें दो पूर्व प्रेमियों, मनु (अजय देवगन) और नीरजा (ऐश्वर्या) की कहानी है.

उमराव जान

यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. जो 1840 में सेट की गई अमीरन (ऐश्वर्या) की कहानी है. जिसे लखनऊ में खानम जान द्वारा कोठे पर बेच दिया जाता है. फिर नवाब सुल्तान खान (अभिषेक बच्चन) उसके प्यार में पड़ जाता है.

धूम-2

धूम-2 साल 2006 में रिलीज हुई थी. यह रोमांचकारी लूट के दृष्श और ऐश्वर्या की ऋतिक के साथ केमिस्ट्री को दिखाती है.

गुरु

फिल्म गुरुकांत देसाई (अभिषेक बच्चन) के जीवन की गरीबी से अमीरी तक की कहानी है. यह फिल्म 2007 में थिएटर में लगी थी. इसमें ऐश्वर्या सुजाता की भूमिका निभा रही हैं.

जोधा अकबर

साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर रिलीज हुई. जिसमें मुगल बादशाह अकबर (ऋतिक रोशन) और राजपूत राजकुमारी जोधा बाई (ऐश्वर्या) के बीच ऐतिहासिक प्रेम कहानी देखने को मिलती है.

गुजारिश

साल 2010 में आई गुजारिश एथन मस्कारेन्हास (ऋतिक रोशन) और सोफिया (ऐश्वर्या राय) की कहानी है. जिसमें दोनों का रोल दर्शकों को खूब पसंद आता है.

Similar News