बिग बॉस ने फिर खेला दांव, सारा खान नहीं घर से बेघर होगा ये स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट, नाम जान पकड़ लेंगे माथा

इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे. इस बार उनकी यह जगह रोहित शेट्टी लेंगे. इतना ही नहीं शुक्रवार के दिन एकता कपूर घर के अंदर गई थीं, जहां उन्होंने घरवालों को फटकार लगाई थी.;

( Image Source:  Instagram/colorstv )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2024 4:52 PM IST

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में आए दिन कुछ न कुछ नया होता है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस शो का क्रेज खत्म नहीं हो सकता है. इस हफ्ते में घर में बहुत कुछ अलग हुआ. घर में लड़ाई से लेकर प्यार तक की हवाएं चल रही हैं.

इस हफ्ते नॉमिनेट होने के बाद सारा अरफीन खान ने घर में बवाल मचा दिया था. उन्होंने न केवल घरवालों से लड़ाई की बल्कि हाथापाई भी हुई. इसके बाद कहा जा रहा था कि इस बार सारा अरफीन खान घर से बेघर होंगी, लेकिन शो को लेकर अब नया अपडेट आया है. इस बार घर से एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बेघर होगा.

ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक अरफीन खान इविक्ट हुए हैं. कहा जा रहा है कि उनका सफर खत्म होने वाला है. हालांकि, सभी लोगों को लग रहा था कि इस बार अरफीन की पत्नी सारा घर से बेघर हो जाएंगी. इसका कारण सारा का अग्रेसिव बिहेवियर था. इतना ही नहीं सारा ने ईशा को लेकर बेहद गंदी बातें की थी, जिसके कारण घरवालों ने उन्हें घर से निकालने की मांग की थी. हालांकि, अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

एकता कपूर ने लगाई घरवालों की क्लास

इस बार शो में एकता कपूर ने एक स्पेशल सेगमेंट होस्ट किया था, जिसमें उन्होंने घरवालों की आंखें खोल दी. एकता ने रजत से लेकर चाहत की क्लास लगाई. इतना ही नहीं, एकता ने अपने नए शो नागिन के लिए चेहरा भी चुन लिया है. फिल्म मेकर एकता ने सारा खान को भी समझाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि "मुझे नागिन से बस एक इंसान का नाम याद आता है. सारा अरफीन खान. फेसवाइज, मैं तुम्हें इस रोल के लिए कास्ट करुंगी. 

रोहित शेट्टी करेंगे शो होस्ट 

इस बार वीकेंड के वार पर सलमान की जगह रोहित शेट्टी शो के होस्ट बनेंगे. उन्होंने घरवालों को आइना दिखाया. एपिसोड में रोहित शेट्टी ने श्रुतिका को शिल्पा शिरोडकर की एक्टिंग करने के लिए कहा. इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई. इतना ही नहीं, रोहित शेट्टी ने सारा अरफीन खान को भी आड़े हाथ लिया. 

Similar News