Adnan Sami की मां बेगम नौरीन सामी खान का 77 साल की उम्र में हुआ निधन, सिंगर ने शेयर किया नोट
'लिफ्ट करा दे','भींगी-भींगी रातों में','भर दो झोली मेरी' समेत कई बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज दे चुके म्यूजिशियन और सिंगर अदनान सामी की मां, बेगम नौरीन सामी खान का निधन हो गया. उन्होंने निधन की पुष्टि करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि गहरे दुख के साथ व्यक्त करना पड़ रहा है कि मेरी मां का निधन हो गया है.;
सिंगर अदनान सामी की मां, बेगम नौरीन सामी खान का सोमवार, 7 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 77 वर्ष की थीं. सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर अपनी दिवगंत मां के लिए प्रार्थना करते हुए अपना दुख व्यक्त किया. हालांकि इस नोट में उन्होंने अपनी मां के निधन का कारण नहीं बताया.
अदनान ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अनंत दुख के साथ मैं हमारी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की घोषणा करता हूं...हम गहरे दुःख से घिर गए हैं. वह एक अविश्वसनीय महिला थीं, जिन्होंने जिस किसी को भी छुआ, उनके साथ प्यार और खुशी शेयर की। हमें उसकी बेहद याद आएगी. कृपया उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें.'
फैंस ने व्यक्त किया दुख
उन्होंने अंत में लिखा, 'अल्लाह हमारी सबसे प्यारी मां को जन्नत-उल-फिरदौस में दुआं दे...आमीन...' अब इस दुखद खबर पर उनके कई फैंस और ऑनलाइन यूजर्स ने शोक व्यक्त किया है. एक फैन ने लिखा, 'हमारी संवेदनाएं आपके साथ है... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और आपको दुःख सहने का साहस दे.' दूसरे ने लिखा, 'आपके और परिवार के प्रति मेरी गहरी और सच्ची संवेदना है.' एक अन्य ने लिखा, 'ओम शांति.. अल्लाह उन्हें मोक्ष प्रदान करें.'
2016 में मिली थी भारतीय नागरिकता
म्यूजिशियन-सिंगर, जो अब एक भारतीय नागरिक हैं. बता दें कि अदनान को भारतीय नागरिकता मिलने पर खूब चर्चा हुई थी. दरअसल सालों तक लोग उन्हें पाकिस्तानी सिंगर के तौर पर जानते थें. लेकिन इंग्लैंड में पैदा हुए सिंगर के पास पकिस्तान की नागरिकता थी. फिर 2016 में उन्होंने भारतीय नागरिकता मिल गई. अपने एक इंटरव्यू में अदनान ने बताया था कि उन्हें भारतीय नागरिकता में 18 साल का समय लगा. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता होगा की यह सब करना एक सेलिब्रिटी के लिए कितना आसान है लेकिन ऐसा नहीं था, मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा.
इन गानों में दी अपनी आवाज
उन्होंने ने अपने सिंगिंग करियर में कई हिट ट्रैक्ट गाए. उन्होंने 'लिफ्ट करा दे','भींगी-भींगी रातों में','भर दो झोली मेरी' समेत कई बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज दी है. पिंकविला के मुताबिक, अदनान सामी आने वाली म्यूजिकल हॉरर फिल्म 'कसूर' में एक रोमांटिक ट्रैक को अपनी आवाज देंगे. यह गाना वह दिग्गज सिंगर पायल देव के साथ गाएंगे, जिसका म्यूजिक जावेद मोहसिन ने तैयार किया है. गाने में आफताब शिवदासानी, उर्वशी रौतेला और पंजाबी स्टार जस्सी गिल नजर आएंगे.